शिव मोहन यादव

कौए कक्का

क्रिकेट खेलते कौए कक्का,
दर्शक देख हुए भौंचक्का

अपने मुंह मिट्ठू बन बैठे
बोले- मैं मारूंगा छक्का

उनकी चर्चा जोरों पर थी
शतक लगेगा शायद पक्का

गेंद लगी तो समझ न पाए
और विकेट में बैठा धक्का
गिरा विकेट तो हक्का-बक्का
आउट होकर भागे कक्का