आपने कभी सोचा है कि नायिकाएं हर वक्त इतनी छरहरी और फिट कैसे नजर आती हैं? उनके खूबसूरत नजर आने का सबसे बड़ा कारण है कि उन्हें अपना बॉडी टाइप यानी शरीर का स्वरूप पता होता है और वे उसी के अनुसार कपड़े पहनती हैं। आप किस तरह की ड्रेस पहनती हैं उस पर भी आपका मोटा या पतला दिखना निर्भर करता है। कपड़ों का चयन और यहां तक कि उनके प्रिंट-पैटर्न और रंग भी खूबसूरत और छरहरी दिखने के लिए सावधानी से चुने जाने चाहिए।
जीन्स में दिखें छरहरी
जींस पहनना हर उम्र की महिला को अच्छा लगता है, लेकिन जींस भी आपको हैवी लुक दे सकती है। अगर आपकी लंबाई कम है, तो ऐंकल लेंथ यानी घुटनों तक की लंबाई वाली पैंट और जींस न पहनें। ये आपके शरीर के निचले हिस्से को अधिक चौड़ा दिखाती हैं, जिससे आपकी लंबाई कम लगती है। अगर आपका वजन अधिक है, तो आपको ऐसी जींस नहीं पहननी चाहिए, जिसमें ज्यादा कट या डिजाइन हों। जितना हो सके, सामान्य जींस ही खरीदें। अगर वेस्ट बड़ी है तो लो वेस्ट या मिड वेस्ट जींस पहननी चाहिए। इससे कमर और हिप्स कम चौड़े नजर आते हैं। बूटकट जींस में पैर की एड़ी के पास का हिस्सा खुला होता है, जिससे यह पहनने वाले को छरहरा लुक देता है। वाइड लेग जींस उन लोगों के लिए बेहतर होती है, जिनके कूल्हे, जांघ या निचले हिस्से पर अधिक चर्बी होती है। इसके अलावा स्ट्रेट लेग्ड जींस, पेंसिल जींस भी पांवों और जांघों को स्लिम लुक देती है। गुड बॉयफ्रेंड जींस (इनमें पांवों के पास डिजाइन या कट बना होता है), इन-शेप, लेग अप या मॉम जींस आदि कुछ जींस महिलाओं के लिए बेहतर होती हैं। जींस के साथ हील्स वाले फुटवियर का इस्तेमाल कर भी टांगों को स्लिम लुक दिया जा सकता है। गहरे रंग शरीर की चर्बी को छिपाते हैं, इसलिए जींस चुनते समय इस बात का खयाल रखें। गहरे रंग की जींस या डार्क वॉश जींस स्लिम लुक देती है।
साड़ी का आकर्षण
अगर आप खूबसूरत, आकर्षक और स्टाइिलश दिखना चाहती हैं तो साड़ी में भी ऐसी लग सकती हैं और मोटी हैं तो भी स्लिम लग सकती हैं। साड़ी न केवल सदाबहार है, बल्कि तारीफ दिलाने वाले परिधानों में से एक मानी जाती है। साड़ी से ज्यादा ग्रेसफुल शायद ही कोई दूसरा परिधान हो। लेकिन अक्सर लड़िकयां साड़ी में थोड़ा मोटा दिखने के कारण साड़ी पहनने से बचती हैं। लेकिन सही तरीके से पहनी साड़ी में आप छरहरी दिखाई देंगी। बस कुछ बातों का ध्यान रखें। फैशन डिजाइनर विधि सिंहानिया के अनुसार, शरीर की चर्बी को छिपाने के लिए साड़ी का फैब्रिक एक अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए लाइट वेट फैब्रिक की साड़ी का चयन करें। छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहनने पर भी आप स्लिम दिखाई देंगी। छरहरी दिखने के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप की साड़ी पहन सकती हैं। ये शरीर से चिपक जाती हैं, जिससे आप स्लिम नजर आएंगी। सिल्क, कांजीवरम, सूती और टिश्यू फैब्रिक वाली साड़ी पहनने से बचें, क्योंकि ये आपको थुलथुली दिखाती हैं। मोटी महिलाओं को बड़े प्रिंट वाली साड़ी पहनने से बचना चाहिए। बड़े प्रिंट वाली साड़ी में आप ग्लैमरस दिख सकती हैं, लेकिन इसमें आप फूली-फूली नजर आती हैं। इसलिए इसे पहनने से बचें। इसके अलावा बड़े और मोटे बॉर्डर वाली साड़ी आपको छोटा दिखा सकती है। बेहतर होगा कि पतले बॉडर्र वाली और लाइट वर्क वाली साड़ी पहनें। साड़ी का रंग भी आपको स्लिम दिखने में अहम भूमिका निभाता है। चटख रंग जैसे काला, जामुनी, गहरा लाल या नीला, न सिर्फ आपको स्लिम दिखाते हैं, बल्कि इनसे आपकी स्किन टोन में भी निखार आती है। स्लिम लुक के लिए साड़ी को सही ढंग से पहनना और पिन-अप करना भी बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा आकर्षक दिखने के लिए कम से कम प्लेट डालें। पतली-पतली प्लीट्स बनाएं, ताकि कमर और पेट के पास साड़ी फूली-फूली नजर न आए। अक्सर महिलाएं साड़ी को ढीला बांधती हैं, लेकिन साड़ी को ढीला पहनने से भी आप फूली-फूली नजर आने लगती हैं। अगर आप साड़ी में स्लिम लुक चाहती हैं, तो साड़ी को थोड़ा कस कर बांधें।
सलवार-सूट का जलवा
अगर आपकी शारीरिक बनावट में कर्व नजर नहीं आते तो अपने लिए ऐसा सलवार-सूट चुनें, जिससे आपके शरीर के कर्व्स का आभास हो। गहरे और चौड़े गले वाले कुर्ते या फिर ट्यूनिक पहनें। चुस्त कुर्ते से हमेशा दूर रहें, वहीं बिल्कुल ढीला सलवार-सूट भी न पहनें। अगर आपके हिप्स और थाई मोटी हैं, तो अपने लिए ऐसा सलवार सूट चुनें, जिसमें आपकी पतली कमर पर लोगों का ध्यान ज्यादा जाए। आप कॉलर वाला कुर्ता या कोई ऐसा कुर्ता, जिसमें गले और कमर के पास ढेर सारी कसीदाकरी या कोई और वर्क किया हो, पहन सकती हैं। फिटिंग वाला, पर साथ ही घेरदार कुर्ता जैसे अनारकली या टयूनिक आदि भी पहन सकती हैं। पेस्टल रंग वाले कुर्ते के साथ गहरे रंग का पैजामा या फिर सलवार, पटियाला या ढीली फिटिंग वाले सलवार पहनें। टाइट फिटिंग वाले फैब्रिक या टाइट फिटिंग वाले लोअर न पहनें। कुर्ते का आकार हमेशा लंबा रखें, इससे आप लंबी और दुबली दिखेंगी।
फैशन सलाहकार अनुराधा गर्ग कहती हैं कि अगर आपके पेट और कमर दोनों का आकार बड़ा है, तो अपने लिए ऐसा सलवार-सूट चुनें, जिसे पहनने पर इन दो हिस्सों पर ध्यान सबसे कम जाए। लाइन कट वाले कुर्ते पहनें। सूती सलवाट सूट पहनें। अगर फिटिंग अच्छी हो, तो सूती सलवार-सूट पहनने पर आप स्लिम दिखेंगी। कुर्ते के साथ सलवार की जगह चूड़ीदार पहनें, स्लिम दिखेंगी। हमेशा सलवार-सूट का ऐसा मेल चुनें, जिसमें कुर्ते का रंग गहरा और सलवार या चूड़ीदार का रंग हल्का हो। दुपट्टा हमेशा एक कंधे पर रखें।
अलग पोशाक में छरहरापन
मैक्सी स्टाइल ड्रेसेस एक स्लिम लुक देती हैं और उन्हें पहनने से आप लंबी भी लगती हैं। लेकिन गहरे रंग ही चुनें, साथ में हाई हील्स पहन सकती हैं। पेंसिल कट्स में आप स्लिम तो नजर आएंगी ही, यह आपको क्लासी और सुपर सेक्सी लुक भी देगी। पेंसिल स्कटर््स आपकी वेस्ट और कर्व्स को एक सही आकार देती है। इसके साथ एक अच्छा-सा टॉप पहनें। ए-लाइन ड्रेसेस चाहे वे टॉप हों या कुर्ते, खास बात होती है कि ये नीचे की ओर से चौड़ी होती हैं, जिससे आपके पेट पर ध्यान नहीं जाता। साथ ही ये वटिर्कल स्ट्रक्चर्ड पैटर्न होने की वजह से वजन ज्यादा होने पर भी नहीं पता चलता। ए-लाइन ट्यूनिक्स टॉप और कुर्ते अपने वार्डरोब में शामिल करें।
लेयर्स वाली ड्रेसेस खूबसूरत लगती हैं। लेकिन तभी जब सब कुछ संतुलित हो। एक समय में अपर और लोअर लेयर्ड न पहनें। अपने शरीर के सबसे पतले हिस्से को हाईलाइट करें। इसका सबसे सही तरीका यह है कि आपके कपड़ों के बीच का हिस्सा आपके इस स्लिम पार्ट पर आए। ऐसा करने से कपड़ों का फॉल सही बना रहेगा।