मधु का स्वाद मधुर
स्वादिष्ट और सच्चा होता है
जो स्वास्थ्य सेहत के लिए
बहुत ही अच्छा होता है
किंतु आपने जाना क्या
अथवा सोचा भी है कभी
यदि नहीं तो फिर यह जानो
और सोचो आज अभी
कैसे और कितनी मेहनत से
मधुमक्खियां छत्ता बनाती हैं
यह कारीगरी तो उनके बनाए
छत्तो में नजर आती है
फिर कैसे मधुमक्खिां उड़कर
फूलफूल तक जाती हैं
फूलों का रस पी-पीकर
अपने छत्ते में आ जाती हैं
छत्ते में रस एकत्रित कर
फिर फूलों पर उड़ जाती हैं
ऐसे असंख्य फूलों का रस पी
छत्तों में शहद बनाती हैं
छत्तों को तोड़कर मानव
मधु अपने काम लाता है
मधुमक्खी पालन केंद्रों में भी
मधु ऐसे ही बनाया जाता है।
(ओम उपाध्याय)
