यों फैशन के क्षेत्र में निरंतर प्रयोग होते रहते हैं। थोड़े-थोड़े अंतराल पर फैशन में चलन बदल जाया करता है। मगर डेनिम यानी जीन्स का फैशन सदाबहार है। खासकर युवाओं में डेनिम का आकर्षण कभी कम नहीं हुआ। अब तो डेनिम सिर्फ पतलून के लिए नहीं, कमीज, जैकेट, कोट हर तरह के पहनावे में इस्तेमाल होने लगा है। डेनिम से बनी सज-धज की दूसरी चीजें भी बनने लगी हैं। डेनिम पहनते समय किन बातों का ध्यान रखें और किस तरह रंगों का मेल बिठाएं बता रही हैं अनीता सहरावत।

फैशन में ट्रेंड यानी चलन थोड़े-थोड़े समय बाद बदलते रहते हैं। जो आज नया है कल उसकी जगह कोई और ले लेगा। मगर स्टाइल के बाजार में कुछ चलन सदा के लिए टिक जाते हैं। उन्हें पहनने के तौर-तरीकों में भले बदलाव होते रहें, लेकिन बाजार कभी इनका विकल्प नहीं खोज पाता। फैशन की दुनिया में यही जगह है डेनिम की। देखा जाए तो सूती धागों के ताने-बाने से बुने डेनिम में आकर्षण जैसा कुछ नजर नहीं आता, रंग और डिजाइनों मेंं भी कोई खास विविधता नहीं, फिर भी इसमें कुछ बात तो है जो सदी से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद लोगों को लुभा रहा है।

डेनिम कपड़े की मजबूती की वजह से शुरुआती दिनों में इसका इस्तेमाल अमेरिका में सोने की खदानों के मजदूर करते थे। बाद में अमेरिकी सैनिकों ने इसे पहनना शुरू किया। फिर हालीवुड से फैशन के सफर की शुरुआत करते हुए बालीवुड में भी डेनिम ने दस्तक दी। इसके बाद तो यह युवाओं का चहेता स्टाइल सिंबल बन गया और आज भी युवाओं की कलेक्शन में सबसे ज्यादा जगह डेनिम ही घेरते हैं।

जीन्स का मेल तो किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से हो जाता है, लेकिन अगर आप डबल डेनिम के शौकीन हैं, तो स्टाइल में एहतियात जरूर बरतें, क्योंकि डबल डेनिम को पहनने में स्टाइल का समझ से मेल होना बेहद जरूरी है। डबल डेनिम यानी ऊपर से लेकर नीचे तक पूरे पहनावे पर डेनिम की पकड़। टी-शर्ट, शर्ट जीन्स की रोजमर्रा स्टाइल से ऊब गए हैं और इसे तरोताजा करना चाहते हैं तो डबल डेनिम का मेल आपके स्टाइल को दो कदम आगे ले जा सकता है, बशर्ते अंडरशटर्स, बेल्ट और ब्लू जीन्स के अलग-अलग शेड्स को अलमारी में जगह दें।

कैसे पहनें
सिर से लेकर पांव तक डेनिम की एक जैसी शेड न पहनें, जब तक कि आपके स्टाइल में उसकी खास जरूरत और प्वांइट न हो। डेनिम हल्के से लेकर गहरे रंगों के कई शेड्स में मिल जाएंगे, चुनाव सिर्फ पसंद से नहीं, समझदारी से भी करें।

ऊपर और नीचे कपड़ों के वजन का भी संतुलन रखें। खासतौर पर अगर मिलते-जुलते शेड्स चुन रहे हैं तो जीन्स को हैवी लुक दें और शर्ट या जैकेट का शेड हल्का रखें। बिल्कुल विरोधाभासी और विपरीत रंग लुक खराब कर सकते हैं।

कपड़े की फिटिंग के मायने सबके लिए अलग होते हैं। किसी को ढीला-ढाला भाता है तो किसी को कसे कपड़ों की फिटिंग मजा देती है। जैकेट पहनने के नियमों की बात करें तो डेनिम जैकेट थोड़ी छोटी ही लें, जो आपके कूल्हों पर टिकी रहे, ताकि उसके नीचे पहनी शर्ट, जैकेट और जीन्स की परत को अलग रखे। इससे न केवल आप स्टाइलिश दिखेंगे, बल्कि डेनिम लुक बोझिल नहीं लगेगा। जीन्स और जैकेट के तीन नए स्टाइल का मेल भी आप बना सकते हैं। पहला, फिटेड जैकेट और फिटेड जीन्स। दूसरा, बॉक्सी जैकेट और स्लिम फिटेड जीन्स। तीसरा, फिटेड जैकेट और रिलेक्सड जीन्स।

रंगों की छटा
आमतौर पर जीन्स में नीले रंग के ही अलग-अलग शेड्स और वेरायटी मिलती है, क्योंकि यह आसानी से दूसरे रंगों के साथ मेल कर लेता है। लेकिन अगर काला या गे्र शेड चुन रहे हैं तो यह रंग स्किनी फिटेड में ही सबसे ज्यादा जंचता है। हल्के और गहरे गे्र कलर का मेल भी उम्दा होगा, लेकिन जीन्स हमेशा गहरे रंग में पहने। टॉप में जैकेट के अंदर दिन में हल्के रंग की शर्ट, टी-शर्ट पहनें तो रात में गहरे रंग की शर्ट ही स्टाइलिश लगेगी। साथ में मैचिंग स्नीकर शूज डेनिम के भारीपन को थोड़ा हल्का जरूर करेंगे।

कुछ लोग अपने स्टाइल और पहनने के ढंग में बदलाव के लिए बिल्कुल तैयार नहीं होते, क्योंकि उन्हें लुक खराब होने का डर लगा रहता है, वहीं कुछ लोग स्टाइल और पहनावे के मामले में हमेशा छेड़छाड़ करते रहते हैं और वही लोग ज्यादा कलात्मक प्रयोग भी करते हैं। अगर आप स्टाइल के मामले में प्रयोग करने से नहीं डरते, तो डेनिम के नीले रंग का थोड़ा और रचनात्मक इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मसलन, ब्लेजर स्टाइल लाइट जैकेट और डार्क ब्लू जीन्स को कोट स्टाइल भी दे सकते हैं। इसमें कॉलर शर्ट को टाई के साथ पहनें। मगर जैकेट के ऊपरी और निचले बटन खुले रखें। रग्ड बूट्स या सिंपल स्नीकर्स के साथ आउटफिट को पूरा करें।

सफेद रंग जीन्स या जैकेट के मामले में हम कम ही चुनते हैं। वजह साफ है। इसका जल्दी गंदा होना और सफेद रंग पर दाग-धब्बे दूसरे रंगों के मुकाबले भद्दे भी ज्यादा दिखते हैं। जीन्स तो केवल उठने-बैठने और पहनने के कुछ देर बाद गंदी नजर आने लगती है। फिर भी शौक बड़ी चीज है। जीन्स की जगह आप सफेद जैकेट चुन सकते हैं और नीले रंग के हल्के या गहरे, किसी भी शेड से इसका मिक्स-मैच बना सकते हैं। यह न केवल स्टाइल और रंग का अलहदा प्रयोग होगा, बल्कि व्यक्तित्व को भी एक अलग ही रंगत देगा।

सज-धज की चीजें

सज-धज हमेशा केवल ज्वेलरी और एक्सेसरीज पर ही निर्भर नहीं रहती। डेनिम जीन्स और जैकेट्स को भी आप मनमुताबिक सजा सकते हैं। अलग-अलग पैचवर्क के पैबंद, लोगो, अपने पसंद के डिजाइन की एम्ब्रायडरी के डिजाइन बनवा कर भी आप अपनी साधारण सी जैकेट और जीन्स को नया लुक दे सकते हैं।

डबल डेनिम को पहनने का स्टाईल जितना अनूठा है उतना ही जोखिम भरा भी। इस अनोखे अंदाज से लोगों को जितना आश्चर्यचकित कर सकते हैं, उतना ही मजाक और कमेंट का भी केंद्र बन सकते हैं, क्योंकि रंग, डिजाइन चुनने से लेकर इसे सही तरीके से पहनने तक कई चीजों का सही अनुपात बेहद जरूरी है। स्लिम फिटेड जीन्स, जैकेट किस मौके पर जंचेगी, तो ढीला पहनावा कहां रुचिकर लगेगा। जितना शर्ट और टी-शर्ट का मेल बनाना जरूरी है, उतना ही हेयर स्टाइल और एक्सेसरी की भी भूमिका रहेगी। पहनावे के मामले में प्रयोगात्मक आप भले हों, लेकिन इस स्टाइल को आजमाने से पहले थोड़ा मार्केट वर्क और स्टाइल स्टडी जरूर कर लें।