टेस्ट क्रिकेट का मजाक बना दिया है! थिंक टैंक की ‘करनी’ का खामियाजा, भारतीय टीम ने भुगता
भारतीय क्रिकेट ने 94 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे खराब दिन देखा, जब साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराया। यह घर में सबसे बड़ी हार थी और लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। टीम की खराब स्थिति के लिए कोच गंभीर, चयन समिति और BCCI जिम्मेदार हैं। टीम में बदलाव की जरूरत है, लेकिन खिलाड़ियों के विकल्प तैयार नहीं हैं। टीम बिना योजना के काम कर रही है।