बावुमा ने कोच के ‘भारत को घुटनों पर लाने वाले’ बयान पर याद दिलाया बुमराह का ‘बौना’ कमेंट
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कोच कॉनराड के भारत को 'घुटनों पर लाने' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कोच की आलोचना नहीं की, लेकिन बुमराह के 'बौना' कमेंट का भी जिक्र किया, जिससे विवाद दोनों तरफ से होने का संकेत मिला। बावुमा ने कहा कि कोच अपनी टिप्पणी पर गौर करेंगे। पूर्व खिलाड़ियों ने 'ग्रोवेल' शब्द के इस्तेमाल पर आलोचना की, जिसका ऐतिहासिक संदर्भ है।