46 पर ऑलआउट से 408 रन की हार तक: गौतम गंभीर युग की शर्मनाक टेस्ट हारों की पूरी टाइमलाइन
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इस समय मुश्किल दौर में है। घरेलू मैदान पर अजेय रहने वाली टीम हार रही है। कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत को लगातार टेस्ट सीरीज में हार मिली है, जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। टीम का आत्मविश्वास और रणनीति भी कमजोर दिख रही है। गंभीर का कोचिंग रिकॉर्ड निराशाजनक है। 16 महीनों में भारत को कई अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है।