Total Dhamaal Movie Review and Rating: अजय देवगन और अनिल कपूर की कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अनिल और अजय के अलावा रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी समेत अन्य सितारों से सजी है। फिल्म में पैसों के पीछे 10-12 लोगों को भागते हुए दिखाया गया है, जो एक शख्स के 50 करोड़ रुपए को हासिल करना चाहते हैं। इस कहानी के अंत में खुलासा होता है कि आखिर 50 करोड़ रुपए का राज क्या था और इन लोगों में किसे पैसे मिलते हैं या फिर नहीं?
‘टोटल धमाल’ की कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आता है जब एक शख्स मरने से पहले अपने 50 करोड़ रुपए का राज लोगों को बता देता है। पैसों का राज जानने के बाद यह सभी लोग चार टीमों में बंटकर 50 करोड़ की खोज में लग जाते हैं। आखिरकार फैसला होता है कि जो भी सबसे पहले जनकपुर पहुंचेगा, पैसा उसी का होगा। इस बात पर सहमति जताते हुए सभी टीमें पैसे की खोज के लिए जनकपुर रवाना हो जाती हैं। जनकपुर पहुंचने में इन सभी लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। पैसे की खोज में लगे जुटे सभी सितारे फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। हंसाने के मामले में संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख बाजी मार ले गए हैं। इन सितारों की पंच लाइन बोलने का स्टाइल और टाइमिंग शानदार है।
Total Dhamaal Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates:
शुरुआत में आपको ऐसा लग सकता है कि फिल्म धीमी रफ्तार से चल रही है, लेकिन कुछ समय के बाद ही फिल्म तेजी पकड़ लेती है। फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो आपको हंसने के लिए मजबूर करते हैं। एक्टिंग की बात करें तो सभी सितारों ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म का डायरेक्शन भी इंद्र कुमार ने ठीक किया है। फिल्म के ग्राफिक्स और इफेक्ट्स भी अच्छे हैं। फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से ‘टोटल धमाल’ को पांच में से 2.5 स्टार्स दिए गए हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)