बेफिक्रे मूवी कास्ट: रनवीर सिंह, वानी कपूर

बेफिक्रे मूवी डायरेक्टर: आदित्य चोपड़ा

बॉलीवुड स्टार रनवीर सिंह और वानी कपूर की फिल्म बेफिक्रे लव और रिलेशनशिप के नए एंगल से पेश करती है। फिल्म के टाइटल के हिसाब से कहा जाए तो फिल्म बेफिक्रे इश्क का जश्न मनी रही है। फिल्म में रनवीर सिंह दिल्ली के रहने वाले लड़के धरम के रोल में हैं। धरम एडवेंचर की तलाश में पेरिस आता है। फिल्म में जैसे ही धरम अपने मस्तीभरे इस सफर को खत्म करने वाले होते हैं उनकी मुलाकात एक आजाद खयालों वाली खुशमिजाज लड़की से होती है। यह लड़की है फिल्म की लीड एक्ट्रेस वानी कपूर। वानी कपूर फिल्म एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो पैदा फ्रांस में हुई है लेकिन हिंदुस्तानी मूल की है। फिल्म में वानी का नाम शायरा है। दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत हो इससे पहले दोनों एक दूसरे से कहते हैं कि वह कभी आई लव यू नहीं कहेंगे। इस वादे के साथ दोनों आगे बढ़ते हैं। फिल्म में खूब मस्ती दिखाई गई है।

बाजीराव मस्तानी और रामलीला देखने के बाद रनवीर सिंह का यह लुक उनकी फिल्म बैंड बाजा बारात की भी याद दिला रहा है। उस फिल्म में भी कुछ इसी तरह का सीन था जहां अनुष्का और रनवीर एक दूसरे से वादा करते हैं कि पार्टनरशिप में नो लव। लेकिन आखिर में कुछ और ही होता है। हालांकि बेफिक्रे थोड़े अलग ट्रैक पर है। फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो बैग्राउंड म्यूजिक Mikey McCleary ने दिया है। वहीं गाने विशाल और शेखर ने बनाए हैं। फिल्म के गाने नशे सी चढ़ गई, लबों का कारोबार रिलीज के साथ ही लोगों की जुबान पर थे।

इस फिल्म में रनवीर का अंडरवीयर वाला सीन काफी चर्चा में था। बता दें कि इस सीन के लिए रनवीर सिंह ने जिम में काफी मेहनत की थी। रणवीर ने कहा, “जब से आदी सर ने मुझे बताया कि मुझे अंडरवियर में सीन शूट करनी है, मैंने जिम में बेहिसाब मेहनत करनी शुरू कर दी, ताकि सीन के वक्त तक मैं शेप में आ सकूं। शाहरुख खान ने भी रनवीर के इस सीन पर कमेंट किया था जब रनवीर ने कॉफी विद करण शो में इस पर जवाब भी दिया था।