Yogini Ekadashi 2023 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। आज के दिन काफी शुभ योग बन रहे हैं। मान्यता के अनुसार, आज के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि, धन-धान्य की बढ़ोतरी का आशीर्वाद मिलता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न तरह के उपाय करते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो सूर्यास्त से पहले इन उपायों को कर सकते हैं। माना जाता है कि इन उपायों को करने से भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं कि योगिनी एकादशी के दिन कौन से उपाय करना हो सकता है शुभ।
योगिनी एकादशी पर करें ये खास उपाय (Yogini Ekadashi 2023 Upay)
पापों से मुक्ति पाने के लिए
कई बार जाने-अनजाने कई तरह के पाप कर बैठते हैं। ऐसे में एकादशी के दिन पशु-पक्षियों की सेवा करने के साथ उन्हें पानी और अन्न खिलाएं। इसके साथ ही जरूरतमंद और गरीब लोगों को अन्न, जल, वस्त्र और दक्षिणा आदि का दान करें। इन उपायों को करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिलने के साथ ग्रह दोष से भी निजात मिल सकती है।
करें इस मंत्र का जाप
जीवन में एक परेशानी समाप्त नहीं होती है कि उससे पहले दूसरी खड़ी हो जाती है, तो ऐसे में योगिनी एकादशी के दिन इस मंत्र का जाप करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। योगिनी एकादशी के दिन तुलसी की माला से भगवान विष्णु से संबंधित मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः:’ मंत्र का जाप करें। इसके साथ ही भगवान को भोग लगाने के साथ तुलसी की कुछ पत्तियां अवश्य अर्पित करें।
जलाएं दीपक
शास्त्रों के अनुसार, एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही 11 परिक्रमा कर लें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती हैं और मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं।
