Tiger Gemstone Benefits: ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए ज्योतिषी व्यक्ति को रत्न धारण करने की सलाह देता है। वहीं अगर ग्रह का एक प्रतिनिधि रत्न होता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं टाइगर स्टोन के बारे में। यह अपने नाम की तरह काम भी करता है। टाइगर रत्न सबसे अधिक प्रभावी और शीघ्र फल प्रदान करने वाला रत्न माना जाता है। इसे टाइगर आई भी कहते हैं। साथ ही मान्यता है इसको धारण करने से व्यक्ति को किस्मत का साथ मिलने लगता है और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। आइए जानते हैं टाइगर स्टोन धारण करने की विधि और पहनने के लाभ
टाइगर स्टोन धारण के लाभ
ज्योतिष शास्त्र अनुसार टाइगर स्टोन पहनने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही इसको पहनने से व्यापार में अच्छा धनलाभ होता है। साथ ही ज्योतिष के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का विवाह नहीं हो रहा हो उसे शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि या गुरु पुष्य योग में टाइगर स्टोन धारण करने से शीघ्र विवाह के योग बनते है। वहीं अगर आप पर कर्जा ज्यादा हो गया है तो शुक्रवार के दिन टाइगर स्टोन गले में लॉकेट बनवाकर पहनें। साथ ही अगर किसी व्यक्ति की बार- बार वाहन दुर्घटना हो रही हो तो वह टाइगर स्टोन की अंगूठी को मंगलवार के दिन सिद्ध करके धारण करें। ऐसा करने से जन्मकुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति सकारात्मक होगी।
इन राशि वालों के लिए विशेष फलदायी
ज्योतिष अनुसार वैसे तो टाइगर स्टोन कोई भी पहन है। लेकिन कुंभ, मकर और धनु राशि के लोगों को यह विशेष फलदायी होता है। कुंभ और मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। वहीं धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं। टाइगर रत्न पीले और काले रंग की धारियों वाला होता है।
कब और कैसे धारण करें टाइगर स्टोन
रत्न विज्ञान मुताबिक टाइगर रत्न कम से कम सवा आठ रत्ती का बाजार से खरीदना चाहिए। साथ ही इस रत्न को शनिवार के दिन शाम को धारण कर सकते हैं। साथ ही अगर आप पर कर्जा ज्यादा हो गया हो तो शुक्रवार के दिन पहन सकते हैं। वहीं अगर नौकरी नहीं मिल रही हो या नौकरी में परेशानी आ रही हो तो रविवार के दिन टाइगर स्टोन धारण करें। क्योंकि नौकरी का संबंध सूर्य देव से माना जाता है।