Marriage Line in Your Palm: हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ की लकीरों को पढ़के व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान का पता लगाया जा सकता है। साथ ही व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, करियर और सेहत के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं हाथ में वो कौन सी लकीरें और योग होते हैं, जो दूसरी शादी के योग बनाते हैं। साथ ही व्यक्ति का वैवाहिक जीवन उतार- चढ़ाव भरा रहता है। आइए जानते हैं इन रेखाओं और योगों के बारे में…
हाथ में यहां होती है विवाह रेखा
हस्तरेखा शास्त्र मुताबिक हाथ की छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर हाथ के बाहरी भाग से आरंभ होकर बुध पर्वत की ओर जाती हुई रेखा को विवाह रेखा कहते हैं।
जीवनसाथी के साथ नहीं बैठता तालमेल
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिन लोगों की हथेली में विवाह रेखा पतली और महीन होती है वह वैवाहिक जीवन के प्रति उदासीन होते हैं। साथ ही उनका वैवाहिक जीवन नीरस होता है। ये लोग अपने जीवनसाथी को कम ही तवज्जो देते हैं। साथ ही जीवनसाथी के साथ वैचाहिक मतभेद होते हैं।
एक से ज्यादा विवाह के योग होते हैं
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में दो विवाह रेखा एक जैसी हो तो कि व्यक्ति के दो विवाह हो सकते हैं। साथ ही उस व्यक्ति का दोनों के साथ समान प्यार रहेगा। लेकिन एक रेखा पतली और कम गहरी हो तो यह संभव है कि व्यक्ति की भले की एक शादी हो लेकिन इनका प्यार किसी और से भी उतना ही गहरा होगा।
दांपत्य जीवन रहता है कष्टमय
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा स्पष्ट और साफ हो लेकिन इससे निकलकर कई रेखाएं हृदय रेखा की ओर जाती हों तो ऐसे व्यक्ति का जीवनसाथी बीमार हो सकता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जीवनसाथी से छोटी- छोटी बातों पर लड़ाई- झगड़ा हो सकता है।
विवाह रेखा बीच में टूटी हो
हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा बीच में टूट जाए तो यह वैवाहिक विच्छेद का संकेत देती है। यदि किसी व्यक्ति के दोनों हाथ में विवाह रेखा के आरंभ में दो शाखाएं हो तो उस व्यक्ति की शादी टूट सकती है। साथ ही कुछ साल बाद दूसरे विवाह का योग बनता है।