Weekly Vrat Tyohar 24 To 30 July 2023: जुलाई माह का चौथा सप्ताह आज से शुरू हो चुका है। इस सप्ताह की शुरुआत श्रावण मास के तीसरे सोमवार के साथ हो रही है। अधिक मास होने के कारण इसे अधिक मास का पहला सोमवार कहा जाएगा। इस सप्ताह कई बड़े व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। इस सप्ताह मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी, पद्मिनी एकादशी, प्रदोष व्रत आदि पड़ रहे हैं। देखें जुलाई मास के आखिरी सप्ताह में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की तिथि और महत्व।

जुलाई के आखिरी सप्ताह के व्रत त्योहार (July 2023 Weekly Vrat Tyohar)

24 जुलाई 2023, सोमवार- अधिक मास का पहला सोमवार

24 जुलाई यानी आज अधिक मास का पहला सोमवार पड रहा है। इसके साथ ही श्रावण मास का तीसरा सोमवार है। इसके साथ ही आज रवि और शिव योग बन रहा है। आज के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ रुद्राभिषेक करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

25 जुलाई 2023, मंगलवार- अधिक मास का पहला मंगला गौरी व्रत

25 जुलाई को सावन मास का तीसरा और अधिक मास का पहला मंगला गौरी व्रत पड़ रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और मां पार्वती के स्वरूप मंगला गौरी जी की पूजा करती है। माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से मंगल दोष से भी छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

26 जुलाई 2023, बुधवार- अधिक मासिक दुर्गाष्टमी

हर मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। अधिक मास में पड़ने के कारण इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। इस दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने के साथ उपवास करने का विधान है।

29 जुलाई, शनिवार: पद्मिनी एकादशी या कमला एकादशी

अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है। श्रावण और अधिक मास में पड़ने के कारण इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

30 जुलाई 2023, रविवार- अधिक प्रदोष व्रत

सावन मास का दूसरा और अधिक मास का पहला प्रदोष व्रत 30 जुलाई को पड़ रहा है। रविवार के दिन पड़ने के कारण इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने और व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है।