Weekly Vrat Tyohar 23 To 29 December 2024: दिसंबर का आखिरी सप्ताह आज यानि 23 दिसंबर से आरंभ हो चुका है। फिलहाल पौष का महीना चल रहा है। पंचांग के अनुसार, पौष माह की शुरुआत 16 से दिसंबर से हुई थी और इसका समापन 13 जनवरी 2025 को होगा। इस माह में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह में सूर्यदेव की विधिपूर्वक पूजा करने से जातकों को आर्थिक लाभ मिलता है। इसके साथ ही जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। पौष महीने में कई व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सफला एकादशी, प्रदोष व्रत सहित कई त्योहार किए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्योहार के बारे में बताएंगे।
मंडला पूजा 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Mandala Puja 2024 Date and Subh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल मंडला पूजा 26 दिसंबर को मनाई जाएगी। बता दें कि मंडला पूजा हर साल केरल के प्रसिद्ध मंदिर सबरीमाला मंदिर में की जाती है और यह पूजा 41 दिन व्रत रखने के बाद की जाती है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 54 मिनट से लेकर 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। विजय मुहूर्त, दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से दोपहर 2 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त, सुबह 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। अमृत काल, सुबह 08 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।
सफला एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Saphala Ekadashi 2024 Date and Shubh Muhurat)
हिंदू धर्म में सफला एकादशी का विशेष महत्व है। इस बार सफला एकादशी 26 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी। आपको बता दें कि यह साल की अंतिम एकादशी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 27 दिसंबर को रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा।
प्रदोष व्रत 2024 (Pradosh Vrat 2024 Date)
हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत महत्वपूर्ण व्रत में से एक माना जाता है। यह व्रत देवों के देव महादेव को समर्पित है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 28 दिसंबर 2024 को प्रदोष व्रत किया जाएगा। बता दें कि यह साल का अंतिम प्रदोष व्रत है। इसके साथ ही इसी दिन शनि त्रयोदशी भी मनाई जाएगी। शनि त्रयोदशी के दिन शनि देव की पूजा की जाती है।
सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। ज्योतिष की मानें तो अगर आप इस दिन राशि के अनुसार महादेव का अभिषेक करेंगे तो इससे जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
