Weekly Horoscope/Rashifal, साप्ताहिक राशिफल 27 दिसम्बर से 2 जनवरी 2022: मेष: इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार में लाभ होने के प्रबल आसार हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। रूके हुए काम पूरे होंगे। नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो, गोचर कुंडली में पांचवें भाव के स्वामी सूर्य आपके नौवें भाव में स्थित हैं और आपके नौवें भाव के स्वामी बृहस्पति ग्यारहवें (आय) भाव में स्थित हैं, जिसके कारण यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा। वहीं जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे।

 वृषभ: साल के अंतिम सप्ताह आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी। आय में बढ़ोतरी के आसार हैं। माता पिता का भरपूर साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में आप का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इस सप्ताह राहु आपके प्रथम भाव में और सूर्य आपके आठवें भाव में स्थित है इसलिए भूल से भी, अपने परिवार के सदस्यों के साथ रुखा व्यवहार न करें। खासतौर से अपने से बड़ों के साथ, मर्यादित आचरण ही करें। अन्यथा ऐसा न करना, पारिवारिक शांति को भंग कर सकता है।

मिथुन: आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह अनुकूल है। नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें। इस सप्ताह आपको परिवार के साथ, समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा की गई पूर्व की मेहनत से, आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी। साथ ही यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सोच रहे हैं तो, उसके लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा। क्योंकि आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। परंतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस समय, थोड़ी अधिक मेहनत जारी रखनी होगी।

कर्क: आपके लिए ये सप्ताह चुनौतियों भरा रहने वाला है। काम की अधिकता रहेगी। कार्यस्थल पर हर काम सावधानी से करना होगा। नुकसान होने की संभावना है। इस सप्ताह जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए, खुद को थोड़ा आराम दें। क्योंकि सातवें भाव में शनि तथा चन्द्र राशि से आठवें भाव में बृहस्पति की स्थिति के कारण, आप बीते कुछ दिनों में, भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। इसलिए आपको मानसिक शांति की जरूरत है। इस हफ्ते आपको अपने वरिष्ठों और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है।

 सिंह: साल के अंतिम सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी। लंबे समय से रूके हुए काम पूरे होंगे। अन्य माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है। लंबी यात्रा से लाभ प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। इस सप्ताह आपके लग्न भाव के स्वामी सूर्य पांचवें भाव में स्थित होंगे तथा पांचवें भाव के स्वामी गुरु आपके सातवें भाव में स्थित होंगे और आपके लग्न भाव पर दृष्टि डालेंगे। जिसके कारण, सप्ताह की शुरुआत में किसी दूर के रिश्तेदार से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक डिनर डेट पर जा सकते हैं।

कन्या: साल के अंतिम सप्ताह आप अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस कर सकते हैं क्योंकि गोचर कुंडली में सूर्य बारहवें भाव के स्वामी के रूप में आपके चौथे भाव में स्थित है। साथ ही वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा में नुकसान होने की संभावना रहेगी। किसी करीबी से धोखा मिल सकता है। मेहनत का उचित परिणाम मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। परिवार के सदस्यों में अनबन हो सकती है।

तुला: इस राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिला-जुला साबित हो सकता है। लेकिन नये काम की शुरुआत न ही करें तो बेहतर होगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। इस दौरान गोचर कुंडली में बृहस्पति तीसरे भाव के स्वामी के रूप में आपके पांचवें भाव में स्थित है और आपकी चन्द्र राशि पर दृष्टि डाल रहे हैं तथा ग्यारहवें भाव के स्वामी सूर्य आपके तीसरे भाव में स्थित हैं। इसलिए धन से जुड़े मामले में इस सप्ताह आपको सूर्य देव लाभकारी परिणाम प्रदान करेंगे। कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है या कोई सरकारी काम अटका हुआ हो तो वह पूरा हो सकता है।

वृश्चिक : इस सप्ताह गोचर कुंडली में सूर्य दशम भाव के स्वामी के रूप में आपके दूसरे भाव में स्थित हैं जिसके चलते, इस सप्ताह आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकेंगे। साथ ही  इस दौरान आपको लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं। वृश्चिक राशि के नौकरी करने वाले जातकों को इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको कार्य क्षेत्र में कोई अच्छा पद भी प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा मीडिया से जुड़े जातकों को उनके काम में सराहना मिलेगी। शादीशुदा जातक अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने में सफल रहेंगे। 

धनु: समय अनुकूल है। अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने के आसार रहेंगे। कार्यस्थल पर आपके काम की वाहवाही होगी। इस सप्ताह गोचर कुंडली में बृहस्पति चौथे भाव के स्वामी के रूप में आपके तीसरे भाव में स्थित हैं इसलिए आपकी राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अपने प्रयासों में, इच्छानुसार फल प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है। साथ ही 30 दिसम्बर को शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे। वही अगर किसी परिवार वाले के साथ कोई मतभेद है, तो बात कर के उसे हल करने का प्रयत्न करें। विवाहित जातकों की जीवन में रोमांस और ख़ुशियां बनी रहेगी।

मकर: साल का अंतिम सप्ताह आपके लिए थोड़ा मुश्किलों भरा रहने वाला है। इस वीक अपने दोस्तों और करीबियों के साथ किसी जगह पर घूमने जा सकते हैं।  लेकिन आपको बाहर के खाना खाने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह व्यापारियों को अपने कारोबार से जुड़ी कोई भी बात किसी अनजान आदमी से शेयर करने से बचना चाहिए अन्यथा परेशानी हो सकती है। वहीं बुध 29 दिसम्बर को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे विवाहित जातकों के लिए प्रेम के लिहाज़ से समय सामान्य रहेगा। जीवनसाथी के स्वभाव में बार-बार परिवर्तन आएगा। हालांकि इससे आपका रिश्ते इससे आपके रिश्ते पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

कुंभ: इस सप्ताह आपकी गोचर कुंडली के बारहवें भाव में शनि तथा प्रथम भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण आपके दोस्त या करीबी आपसे पैसे उधार मांग सकते हैं। जिसक आपको ध्यान रखना है। इस सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। साथ ही कोई मानसिक परेशानी से भी आप को निजात मिलेगी। इस राशि के नौकरीपेशा लोग और कारोबारी जातकों को इस सप्ताह संभलकर रहने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आप को आर्थिक नुकसान हो सकता है। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

मीन राशि : मीन राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें। स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहें। अन्यथा परेशानी हो सकती है। विदेश से जुड़ा कारोबार करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा। इस सप्ताह गोचर कुंजली में सूर्य आपके दशम भाव में तथा शनि आपके ग्यारहवें भाव में स्थित है और इस कारण से आपको कमीशन, रोयल्टी के कार्य के ज़रिए, कोई बड़ा फ़ायदा होने की संभावना है। वहीं विवाहित जातक इस सप्ताह अपने जीवन साथी के साथ खूबसूरत और क्वॉलिटी टाइम बिताने में कामयाब रहेंगे।