Navagraha Dosha Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की तरक्की, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति से लेकर परिवारिक मामलों में अच्छा या फिर बुरा असर पड़ता है। माना जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में कोई ग्रह दोष है, तो इसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जातक को आर्थिक से लेकर पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुंडली में नवग्रह की स्थिति का सही होना बेहद जरूरी है। ऐसे में कुंडली से इन दोषों को हटाने के लिए लोग काफी जतन करते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो इन पेड़-पौधे की मदद ले सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह दोष को समाप्त करने के साथ उन्हें शांत करने के लिए रत्नों के अलावा इन पेड़-पौधों की जड़ों को बांध सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन पौधों की जड़ को बांधने से ग्रह दोष दूर हो सकता है।
बेल की जड़
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है, तो बेल की जड़ बांधना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसलिए थोड़ी सी बेल की जड़ लेकर लाल रंग के कपड़े में बांधकर सूर्य मंत्र “ऊँ सूर्याय नम:” मंत्र का जाप करें। इसके बाद अपने दाईं भुजा में बांध दें। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
खिरनी की जड़
कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत करने के लिए सफेद कपड़े में खिरनी की जड़ बांधकर धारण कर लें।
केले की जड़
अगर कुंडली में गुरु ग्रह दोष है, तो गुरुवार के दिन की जड़ को लेकर पीले कपड़े में बांधकर दाई भुजा में बांध गदें। ऐसा करने सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
विधारा की जड़
बुध ग्रह की कृपा पाने के लिए हरे कपड़े में विधारा की जड़ को बुधवार के दिन धारण करें। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहेगी।
खेर की जड़
मंगल ग्रह दोष से निजात पाने के लिए खेर की जड़ बांधना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। मंगलवार के दिन खेर की थोड़ी सी जड़ लेकर लाल रंग के कपड़े में बांधकर धारण कर लें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति रहने के साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है।
शमी की जड़
शनिवार के दिन नीले रंग के कपड़े में शमी की थोड़ी सी जड़ लेकर बांध दें। ऐसा करने से शनि दोष से निजात मिल सकती है। इसके साथ ही शनिदेव प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे।
गूलर की जड़
कुंडली में सुख-सौभाग्य के कारक शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए गूलर की थोड़ी सी जड़ लेकर सफेद कपड़े में बांध दें। इसके बाद इसे अपनी भुजा में बांध दें। ऐसा करने से भी सुख-समृद्धि, सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी।
अश्वगंधा की जड़
केतु से संबंधी हर तरह की परेशानियों से निजात पाने के लिए अश्वगंधा के पेड़ की जड़ बांधना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके लिए अश्वगंधा की जड़ को नीले रंग के कपड़े में बांधकर गुरुवार के दिन धारण कर लें।
चंदन
राहु दोषों से निजात पाने के लिए सफेद चंदन की थोड़ी सी लकड़ी लेकर नीले रंग के कपड़े में बांधकर बुधवार के दिन धारण कर लें।