भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी के चर्चे हर कोई पिछले कई दिनों से कर रहा है। माना जा रहा है कि इन दोनों की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली है, हालांकि दोनों में से किसी की भी तरफ से इस खबर को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस जोड़ी को पसंद करने वाले सभी फैन्स इनकी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वहीं ज्योतिषों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इन दोनों की शादी इनके करियर और जीवन में कामयाबी और खुशियां लाएगी। साथ ही ज्योतिषों ने ये कहा है कि इन दोनों की शादी में कई तरह की परेशानियां भी आ सकती हैं, यदि इन दोनों ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में बैलेंस नहीं बनाया तो कई बड़े झगड़े भी हो सकते हैं।
ज्योतिष मलव भट्ट ने एक चैनल की रिपोर्ट में कहा था कि विराट और अनुष्का के सामने इमोशनल रुप से कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं, जिसके कारण इन दोनों के बीच दूरियां हो सकती हैं। इसी के साथ उन्होनें ये भी जोड़ा था कि विरु और अनुष्का की शादी इन दोनों के लिए शुभ होगी और आने वाले 2 साल कुछ परेशानियां भी आ सकती हैं। इसी के साथ इनकी कुंडली में प्रेम की स्थिति काफी मजबूत बन रही है। फिलहाल विरु और अनुष्का बिना किसी नकारात्मकता को जीवन में लाए अपने परिवार के साथ इटली जा चुके हैं।
विराट और अनुष्का ने इटली में एक खूबसूरत जगह को अपनी शादी के लिए चुना है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक माना जा रहा है कि इनकी शादी जल्द ही पंजाबी तड़के के साथ होने वाली है जिसका सभी को इंतजार है। ये जोड़ी पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों पूरे परिवार के साथ इटली जाने का मकसद शादी के अलावा और कुछ हो ही नहीं सकता। शादी की खबर फैलते ही अनुष्का शर्मा के मैनेजर ने इन खबरों का खंडन किया और ऐसा कुछ भी होने से मना कर दिया।


