Shukra Ast 2023: दैत्यों के गुरु शुक्र को भौतिक सुख का कारक माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, तो उन्हें भौतिक सुख, विलासित, प्रसिद्ध आदि प्राप्ति होती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र वक्री अवस्था में 7 अगस्त को कर्क राशि में मौजूद रहेंगे। इस राशि में 2 अक्टूबर 2023 तक मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 8 अगस्त को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे। शुक्र के वक्री होकर अस्त होने से कई राशियों के जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती है। इन राशियों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है। जानिए शुक्र के वक्री होकर अस्त होने से किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है।

कन्या राशि

इस राशि में शुक्र वक्री होकर ग्यारहवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक हानि के साथ भाई-बहन के संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकती है। इस राशि के शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ेगा। परिवार के सदस्यों के किसी बात पर अनबन हो सकती है। वैवाहिक जीवन में भी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। संतान की ओर से भी चिंतित रह सकते हैं।

तुला राशि

इस राशि में शुक्र वक्री और अस्त दसवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातक अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें, तो बेहतर होगा। नौकरीपेशा लोगों के जीवन में थोड़े से उतार चढ़ाव आ सकते हैं। समाज में मान-सम्मान की कमी हो सकती है।

धनु राशि

इस राशि में शुक्र अस्त और वक्री आठवें भाव में हो रहा है। इस भाव को अचानक होने वाली घटना से जोड़ा जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई समस्या अचानक उत्पन्न हो सकती है। परिवार से किसी बात को लेकर संबंध खराब हो सकते हैं। अपनी वाणी में थोड़ा सा कंट्रोल रखने की जरूरत है।

कुंभ राशि

इस राशि में शुक्र वक्री होकर छठे भाव में अस्त हो रहा है। इस भाव को स्वास्थ्य, शत्रु का कारक माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपका शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकता है। लेकिन वह कोई बड़ी हानि नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।