Vastu Tips: खाने की चीजों में भले ही आप कितने भी मसाले डाल लें, स्वाद नमक मिलाने के बाद ही आता है। नमक न केवल खानपान का एक अभिन्न हिस्सा है, बल्कि वास्तु शास्त्र में भी इसका खास महत्व होता है।
घर में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए लोग तमाम कोशिशें करते हैं। वास्तु विज्ञान में भी कई ऐसी बातों का जिक्र मिलता है जो घर से नेगेटिविटी को दूर करने में मददगार माने जाते हैं। कहा जाता है कि घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए नमक का इस्तेमाल भी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल –
वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि बहुत सारे घरेलू समस्याओं को हल करने में चुटकी भर नमक काम आ सकता है। आपने कई बार देखा होगा कि लोग रोजाना पानी में नमक डालकर जमीन पोछते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर से नकारात्मकता और दरिद्रता दूर हो जाती है। हालांकि, गुरुवार के दिन लोगों को पोंछा लगाने से बचना चाहिए। साथ ही, अगर घर में पोंछा लगाने के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल करते हैं तो बेहतर होगा।
दूर होगी धन की परेशानी: ज्योतिष ऐसा मानते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने में भी नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र मिलता है कि धन लाभ के लिए घर के नैऋतय कोण में एक शीशे के गिलास में पानी और नमक मिलाकर रख दें। फिर इसके पीछे लाल रंग का बल्ब लगा दें। इस बात का ध्यान रखें कि पानी सूखने पर गिलास को साफ करके दोबारा इसमें नमक पानी मिला दें।
ठीक रहेगा मानसिक स्वास्थ्य: आज के इस कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कहते हैं कि अवसाद या तनाव कम करने में भी नमक का उपयोग किया जा सकता है। बताया जाता है कि एक बाल्टी में सेंधा नमक पानी में मिलाकर स्नान करने से तरोताजा महसूस होता है और लोगों में पॉजिटिविटी का संचार भी होता है। (यह भी पढ़ें- इन 4 राशि के लड़के माने जाते हैं सबसे ज्यादा चार्मिंग, लड़कियां इनसे जल्दी हो जाती हैं इंप्रेस)
सुख-शांति के लिए इस धातु में न रखें नमक: वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो नमक को किस धातु के डिब्बे या बर्तन में रखते हैं। जानकार बताते हैं कि नमक को आप कांच के बर्तन में रख सकते हैं। वहीं, सुख-शांति बरकरार रखने के लिए स्टील और लोहे के बर्तन में नमक न रखें।