Vastu Shastra: आज के समय में लोग अपनी सेहत के साथ ही वास्तु दोष के प्रति भी अधिक सजग हो गए हैं। कॉम्पीटिशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि वो दूसरों से बेहतर परफॉर्म कर सके। लेकिन कई बार हम अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं कर पाते हैं। इसका एक कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होती हैं। शास्त्रों और वास्तु में लगभग हर परेशानी का समाधान बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते वक्त कुछ चीजों को सिरहाने के पास रखने से मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय भी यही होती है कि सोते समय जरूरी है कि नींद में किसी भी प्रकार का खलल न पड़े। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन चीजों को सोते समय खुद से दूर रखना चाहिए-
पर्स को रखें दूर: वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते वक्त कभी भी अपने साथ वॉलेट न रखें। ज्योतिष की मानें तो लोगों को सोने से पहले ही सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उन्होंने पर्स ठीक जगह पर रखा है या नहीं। वास्तु में धन रखने की सही जगह केवल अलमारी या फिर तिजोरी को ही बताया गया है। ऐसे में अगर आप सोते वक्त पर्स अपने साथ लेकर सोते हैं तो इससे आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।
सिरहाने में न रखें अखबार: कई लोगों बिना अखबार या मैगजीन पढ़े नींद ही नहीं आती है। ऐसे में जब इन चीजों को पढ़ते-पढ़ते लोगों को नींद आ जाती है तो वो इन्हें अपने आसपास रखकर ही सो जाते हैं। ज्योतिषों के अनुसार ऐसा करना लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र है कि उन चीजों को अपने पास कभी भी लेकर सोना चाहिए जो आपके जीवन को प्रभावित करती हों।
मोबाइल को रखें खुद से दूर: फोन चलाते-चलाते सो जाना बेहद आम बात है, लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से ये खतरनाक साबित हो सकता है। मोबाइल के अलावा कई दूसरे एलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कि लैपटॉप, प्ले स्टेशन, घड़ी भी कई लोग सोते वक्त आलस के कारण सिरहाने के पास रखकर सो जाते हैं। वास्तु की मानें तो इन चीजों को अपने सिर के पास रखने से परहेज करना चाहिए। केवल वास्तु शास्त्र में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक भी इन चीजों को सिरहाने नहीं रखकर सोने की सलाह देते हैं। उनकी मानें तो इन एलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली हानिकारक किरणें सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।