Vastu Tips About Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अलावा वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में भी इसके महत्व का गुणगान किया गया है। भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा होता है। वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर में खुशियां, सुख-समृद्धि के साथ खुशहाली वास करती हैं। इसके साथ ही अगर घर में आने वाली समस्याओं के बारे में तुलसी का पौधा पहले से ही बता सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ तुलसी चमत्कारी मानी जाती है। तुलसी के पौधे के बारे में आपने विभिन्न तरह के उपायों के बारे में सुना होगा, लेकिन आप चाहे तो इस उपाय को अपना सकते हैं।

तुलसी में बांधे पीला धागा

अगर आप चाहते हैं कि आपकी हर इच्छा पूरी हो। इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि आए, तो इसके लिए अपनी नाप के बराबर एक साफ पीला धागा ले लें और फिर इसे तुलसी के पौधे में अपनी कामना कहते हुए बांध दें। जब कामना पूरी हो जाए, तो इस धागे को खोलकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु क साथ-साथ मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को धन-धान्य की बढ़ोतरी का आशीर्वाद देती है।

तुलसी संबंधी अन्य उपाय

चढ़ाएं दूध

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी के साथ विष्णु की जी कृपा पाने के लिए एकादशी, रविवार को छोड़कर नियमित रूप से जल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चढ़ाने से अधिक शुभ फल प्राप्त होता है।

कलावा भी चमका देगा भाग्य

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे में कलावा यानी लाल धागा भी बांधना काफी शुभकारी होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है।

गन्ने का रस

तुलसी करे पौधे में गन्ना का रस चढ़ाना भी लाभकारी माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर मास की पचंमी तिथि के दिन हाथों में थोड़ा सा गन्ने का रस लेकर तुलसी के पौधे की जड़ में अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही दरिद्रता से छुटकारा मिल जाता है।