Vastu Tips for Removing Negative Energy: वास्तु शास्त्र को ऊर्जा परिवर्तन के लिए खास माना जाता है। इसमें हवा, पानी और अग्नि तत्व में संतुलन स्थापित कर विभिन्न प्रकार के योग बनाने का प्रयास किया जाता है। वास्तु शास्त्र के उपायों को बहुत प्रभावशाली माना जाता है। इस शास्त्र के जानकारों का मानना है कि वास्तु टिप्स बहुत कारगर होते हैं, इनके माध्यम से नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाई जा सकती है।
जाले न लगने दें – वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ बताते हैं कि जिन घरों में जाले लगे रहते हैं, उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा रहती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाए तो आपको अपने घर में जाले नहीं लगने देने चाहिए। कोशिश करें कि हर 15 दिन में जाले हटाएं ताकि जाले बन ही न पाएं। बताया जाता है कि जिन लोगों के घरों में जाले लगे रहते हैं, उनके परिवार के सदस्य चिंताओं से घिरे रहते हैं।
काला, नीला और ग्रे रंग करें दूर – जानकारों का मानना है कि घर में काले, नीले और ग्रे कलर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। कहते हैं कि यह रंग नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आपके घर की दीवारों से लेकर दरवाजों तक पर यह कलर न हो। संभव हो तो इनकी जगह सफेद, बादामी या पीले रंग का इस्तेमाल करें।
कैंची और चाकू आदि को छुपाएं – किचन में कई बार लोग कैंची-चाकू आदि को ऐसी जगह पर रख देते हैं, जहां से घर में आने-जाने वाले लोगों की नजर उस पर पड़ती है, ऐसे में वास्तु शास्त्र के जानकार यह बताते हैं कि इन सब नुकीली वस्तुओं को छुपाकर ही रखना चाहिए। कहते हैं कि इनको छुपाकर न रखने से घर में नकारात्मकता आती है और घर का माहौल कलह-क्लेश से भर जाता है।
घर में लगाएं नमक का पोछा – जो लोग यह चाहते हैं कि उनके घर से नकारात्मकता दूर हो जाए, उन्हें अपने घर में नमक के पानी का पोछा लगाना चाहिए। इसके लिए पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर घोलें। फिर साफ कपड़े को उसमें डुबोकर पूरे घर में इसका पोछा लगाएं। ध्यान रखें कि घर के कोनों में यह पोछा जरूर लगे।