Vastu Tips In Hindi: घर की साज- सज्जा में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व माना गया है। वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में रखी हर एक वस्तु का हमारी सुख- समृद्धि से कुछ न कुछ संबंध होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह भी मायने रखता है कि हम घर में वस्तुओं को किस जगह और किस दिशा में रख रहे हैं। अगर घर में पैसों की किल्लत हो रही है और सुख- समृद्धि घर से दूर हो रही है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ बदलावों से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

घर में इन जगहों पर न रखें कबाड़- अक्सर हम घर के अनावश्यक कबाड़ को छत पर एक कोने में अथवा सीढ़ी के नीचे रख देते हैं। ऐसा करना हमारी सुख- समृद्धि के लिए अशुभ माना जाता है। कभी भी छत पर, सीढ़ी के नीचे अथवा बालकनी में घर का कबाड़ न रखें। जरूरत न हो तो कबाड़ को घर से जल्द ही बाहर कर दें।

ऐसे रंगों का करें प्रयोग- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की साफ- सफाई का भी हमारे समृद्धि पर असर होता है। घर को हमेशा स्वच्छ रखें और हर कोने की सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर की दीवारों पर ब्राइट कलर्स का प्रयोग करें, इससे घर में पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहती है।

घर में न हो गुल्लर का पेड़- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधों का लगाना शुभ होता है। इससे घर की शांति और संपन्नता में बढ़ोतरी होती है। लेकिन अगर आपके आंगन में गुल्लर का पेड़ है तो यह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इसलिए आंगन में गुल्लर का पेड़ न लगाएं।

इस दिशा में रखें भगवान की मूर्तियों को- कई बार हम घर के हर कोने में भगवान की मूर्तियां रख देते हैं जो कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुभ नहीं माना जाता। आप घर के ईशान कोण, उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ़ भगवान की मूर्तियों को रखकर उनकी पूजा करें।

टूटे बर्तनों को निकाल दें रसोईघर से- वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में टूटे हुए बर्तनों को रखना अशुभ होता है। टूटे हुए बर्तनों को किचन से तुरंत हटा देना चाहिए। ये हमारी समृद्धि में बाधक बन सकते हैं।