Vastu Tips for Health/ Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र जहां एक ओर नकारात्मकता दूर भगाने की बात करता है वहीं दूसरी ओर इस शास्त्र में ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिनसे घर से बीमारियां दूर भगाई जा सकती हैं। कहते हैं कि परिवार के सदस्यों की सेहत को घर का वास्तु प्रभावित करता है। जब घर के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगे तो यह जरूर देखना चाहिए कि इसकी वजह वास्तु दोष है या नहीं। मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के उपायों को अपनाकर वास्तु दोष दूर किया जा सकता है और परिवार के सदस्यों को सेहतमंद करने की कोशिश की जा सकती है।

लाल रंग है प्रभावशाली – जो व्यक्ति बीमार रहता है यह बहुत जरूरी है कि उसके आसपास लाल रंग हो। क्योंकि लाल रंग को ऊर्जा का कारक माना जाता है। बीमार व्यक्ति कमजोरी महसूस करने लगता है। ऐसे में लाल रंग उसे ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है। इससे धीरे-धीरे उसका स्वास्थ्य सुधरने लगता है। आप चाहें तो उसे लाल रंग का रुमाल दे सकते हैं या उसके कमरे की दीवार पर लाल रंग करवा सकते हैं।

घर में न लगने दें जाले – माना जाता है कि जाले कष्टों का प्रतीक होते हैं। जिन लोगों के घरों में जाले लगे रहते हैं उनके घर के सदस्यों को शारीरिक कष्ट सहना पड़ता है। इसलिए वास्तु शास्त्र के उपायों में यह उपाय बहुत खास है कि समय-समय पर अपने घर के कोनों की सफाई करते रहें और वहां जाले न लगने दें क्योंकि यह आपके परिवार के लोगों को बीमार कर सकता है।

पितरों की तस्वीरों को संभालें – अगर घर में लम्बे समय से कोई व्यक्ति बीमार है तो आप अपने घर में लगी पितरों की तस्वीरों की ओर ध्यान जरूर दें। पितरों की तस्वीर टूटने, उसमें दरार आने, उस पर धूल-मिट्टी लगने और उन पर सूखे फूलों की माला चढ़े रहने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ता है। अगर आपके घर में कोई बीमार है तो इस पर ध्यान जरूर दें।

करें हनुमान जी की उपासना – अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य बहुत बीमार रहता है तो उन्हें हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। कहते हैं कि जिस प्रकार हनुमान चालीसा में लिखा है – ‘नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा’ ठीक उसी प्रकार हनुमान जी की आराधना करने से व्यक्ति के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं।