Vastu Tips: भारतीय संस्कृति में वास्तु शास्त्र को जीवन की खुशहाली और समृद्धि का मार्गदर्शक माना गया है। यह केवल घर की दिशा या सजावट की बातें नहीं करता, बल्कि हमारे दैनिक जीवन की कई आदतों और वस्तुओं के प्रभाव पर भी ध्यान देता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें दूसरों से मांगकर या उधार लेकर इस्तेमाल करना घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है। वास्तु के मुताबिक इससे घर में दरिद्रता, तनाव, कलह और आर्थिक तंगी जैसे संकट उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वे 5 वस्तुएं जिनका उधार लेना नुकसानदेह हो साबित सकता है।
जूते-चप्पल
वास्तु के अनुसार किसी और के जूते-चप्पल पहनना अशुभ माना जाता है। जूते-चप्पल व्यक्ति की ऊर्जा को अपने भीतर समेटे होते हैं। जब आप किसी और के चप्पल या जूते पहनते हैं, तो उनकी नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में प्रवेश कर सकती है, जिससे बाधाएं और परेशानियां आ सकती हैं। यह आदत अक्सर बच्चों या घर के सदस्यों में देखने को मिलती है, लेकिन इससे बचना जरूरी है।
पुराना फर्नीचर
पुराने फर्नीचर को कुछ लोग स्टाइलिश समझकर अपने घर ले आते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा फर्नीचर अपने साथ पुराने मालिक की भावनात्मक और मानसिक ऊर्जा भी लेकर आता है। अगर वह व्यक्ति जीवन में संघर्ष कर रहा था, तो उसका असर आपके घर की शांति और रिश्तों पर पड़ सकता है। इससे घर में बार-बार तनाव, कलह और मानसिक अशांति हो सकती है।
छाता (छतरी)
छाता एक सामान्य उपयोग की वस्तु लगती है, लेकिन वास्तु में इसे ऊर्जा वाहक माना गया है। यदि आप किसी से छाता उधार लेते हैं या बार-बार किसी और का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके जीवन में मानसिक उलझनें, अड़चनें और अनचाहे संकट ला सकता है। यह आदत बहुत आम है लेकिन वास्तु के अनुसार इससे दूर रहना चाहिए।
गैस चूल्हा या स्टोव
रसोई घर में चूल्हा या गैस स्टोव को अन्न और घर की समृद्धि का प्रतीक माना गया है। यदि आप किसी से गैस चूल्हा उधार लेकर उसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके घर की बरकत को प्रभावित कर सकता है। इससे आर्थिक समस्याएं, खाने की कमी या घर में अशांति जैसी स्थिति बन सकती है।
लोहे की वस्तुएं
वास्तु शास्त्र में लोहे को शनि ग्रह से जोड़ा गया है। यदि आप किसी से लोहे की चीजें, जैसे औजार, ताले, लोहे की मूर्तियां आदि उधार लेते हैं, तो शनि का नकारात्मक प्रभाव आपके घर में प्रवेश कर सकता है। इसका असर जीवन में अड़चनों, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य समस्याओं के रूप में देखने को मिल सकता है।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।