Vastu Shastra for Health: वास्तु शास्त्र के उपायों को हमेशा से ही खास माना जाता है। कहते हैं कि इस शास्त्र में बताए गए उपाय बहुत कारगर होते हैं। क्योंकि इसके उपायों के माध्यम से यह कोशिश की जाती है कि हवा, पानी और अग्नि तत्व के बीच संतुलन बनाकर सभी प्रकार के सकारात्मक योग बनाए जा सकें।
वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष, धन प्राप्ति, बरकत, रोजगार, करियर, शिक्षा, विवाह और संतान के लिए ही नहीं बल्कि सेहत पाने के लिए भी कुछ खास उपाय बताए गए हैं। ऐसी मान्यता है कि वास्तु शास्त्र के उपायों को अपनाने से बहुत जल्द परिवार के सदस्यों की सेहत सुधारी जा सकती है।
घर से बाहर निकालें अनावश्यक दवाईयां – कुछ लोगों के घरों में ऐसी दवाईयों के ढेर लगे रहते हैं जिनकी सालों से कोई जरूरत नहीं पड़ी है, ऐसी दवाईयों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। बताया जाता है कि यह घर में बीमारियां खींचकर लाती हैं। साथ ही इनकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे परिवार के सदस्य बीमार रहने लगते हैं। कोशिश करें कि जल्द-से-जल्द ऐसी दवाओं को घर से निकालें।
गार्डन में लगाएं गुड़हल – वास्तु शास्त्र में गुड़हल के पौधे को गुड हेल्थ से जोड़कर देखा जाता है। कहते हैं कि जिनके घर के ईशान कोण में गुड़हल का पौधा लगा रहता है, उनके परिवार के सदस्य हमेशा निरोगी रहते हैं। इस पौधे को रोजाना पानी और खाद से सींचे। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी गुड़हल के पौधे में कोई पत्ता पीला या सूखा पड़ जाए तो उसे तुरंत निकाल दें। ध्यान रखें कि गुड़हल का पौधा हमेशा हरा-भरा रहना चाहिए।
शौचालय को साफ रखना है जरूरी – बताया जाता है कि बाथरूम और वॉशरूम से बहुत ज्यादा नेगेटिव एनर्जी निकलती है। इसलिए कोशिश करें कि लगभग रोजाना अपने घर के शौचालय की सफाई करें, उसका गेट बंद रखें, साबुन के छोटे-छोटे टुकड़े हटाएं, कहीं भी गंदगी जमने ना दें और ना ही पानी की टूटीयां खराब हों। ऐसा वातावरण होने से परिवार के सदस्य की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही कोशिश करें कि शौचालय के किसी भी हिस्से में जाले ना लगे हों।