Vastu Dosh: एक समय ऐसा था कि लोग घर को नए सिरे से बनाने के लिए समय के साथ-साथ अधिक मेहनत करते थे, क्योंकि पहले आसानी से जमीन मिल जाती थी। लेकिन आज के समय में न जो व्यक्ति के पास इतना समय है कि वह उसे अपने अनुरूप बना पाएं और इतनी खाली जमीन। ऐसे में अपार्टमेंट, फ्लैट्स की ओर लोगों का अधिक रुख हो गया है। कई बार पूरे घर में वास्तु दोष न होकर कुछ ही जगहों पर होता है जैसे कि बेडरूम किचन आदि। लेकिन वास्तु के हिसाब से वह कितना सही है यह एक बड़ा सवाल उत्पन्न होता है। अधिकतर माना जाता है कि अगर घर में वास्तु दोष है, तो थोड़ा तोड़ फोड़ तो करनी पड़ेगी।  लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल  भी जरूरी नहीं है। आइए जानते हैं कि बिना तोड़ फोड़ के कैसे कर सकते हैं बेडरूम का वास्तु दोष दूर।

घर का वास्तु दोष दूर करने के उपाय (Tips To Get Rid Vastu Dosh)

उत्तर-पूर्व दिशा में रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण सबसे शुभ दिशा मानी जाती है। इसलिए इस दिशा में ऐसी चीजें लगाएं या रखें, जिससे सकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न हो। ऐसे में आप इस दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर, उड़ते पक्षियों की तस्वीर या फिर मनी प्लांट, स्नेक प्लांट आदि लगा सकते हैं।

प्रवेश द्वार में लगाएं घोड़े की नाल

घर के प्रवेश द्वार में घोड़े की नाल लगाना शुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है। इसके साथ ही सौभाग्य और धन की प्राप्ति होती है।

रखें समुद्री नमक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर के वास्तु दोष को दूर करना है, तो   समुद्री नमक रखना लाभकारी सिद्ध होगा। ऐसे में आप छोटी-छोटी कटोरी में समुद्री नमक रखकर शौचालय, बाथरूम सहित कुछ हिस्सों में रख सकते हैं। इसके साथ ही सप्ताह में एक बार पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक डालकर पोछा लगा सकते हैं।

किचन में रखें इनकी तस्वीर

अगर आपके किचन में वास्तु दोष है, तो गैस के ऊपर एक बृहस्पति क्रिस्टल को चिपका दें । इसके अलावा दक्षिण-पूर्व दिशा में एक लाल बल्ब लगा दें। इसे हमेशा जलने दें।

बेडरूम में लगाएं ये तस्वीर

अगर आपका बेडरूम दक्षिण-पश्चिम या फिर उत्तर दिशा में नहीं है, तो वास्तु दोष को दूर करने के लिए एक शांत समुद्र की तस्वीर जीवार में लगा सकते हैं।