Tulsi Upay: हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि जिस घर में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। वहीं पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा वास करती हैं। इसके साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है। तुलसी का पौधा घर का वास्तु दोष भी दूर कर सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद तुलसी का पौधा घर के हर संकट को अपने ऊपर ले लेता है। इसके साथ घर या रहने वाले सदस्यों के ऊपर आने वाले संकटों के बारे में तुलसी का पौधा पहले से ही संकेत दे देता है। तुलसी के पौधे को घर में सही दिखा में लगाने से व्यक्ति के हर कष्ट दूर हो सकते हैं और सुख-संपदा की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे ही वास्तु शास्त्र में तुलसी संबंधी कुछ उपायों के बारे में बताया है जिन्हें अपनाकर व्यक्ति धन-संपदा, बरकत के साथ शत्रुओं के ऊपर विजय पा सकता है। जानिए तुलसी संबंधी कौन से उपाय करना होगा शुभ।

तुलसी संबंधी ये उपाय करना शुभ

अन्न की बढ़ोतरी के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी शुक्रवार के दिन मां तुलसी का मनन करते हुए 11 पत्तियां तोड़ लें। इसके बाद इन्हें साफ करके आटे के डिब्बे में डाल दें। माना जाता है कि ऐसा करने से कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है। हमेशा घर की बरकत होती रहेगी।

शत्रु के ऊपर विजय पाने के लिए

अगर आपके शत्रु आपको लगातार परेशान कर रहे हैं और किसी न किसी तरह से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों का कारण बन रहे हैं, तो किसी भी मंगलवार के दिन तुलसी की 11 पत्तियां लेकर शत्रु का नाम लें और गुलाब के पौधे की जड़ के नीचे दबा दें। ऐसा करने से लाभ मिल सकता है।

धन-धान्य की बढ़ोतरी के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी गुरुवार के दिन तुलसी की कुछ पत्तियां लेकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। इसके बाद इन्हें पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी, अलमारी या फिर धन रखने वाले स्थान में रख दें। ऐसा करने से हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगा और पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भगवान विष्णु को चढ़ाएं तुलसी की मंजरी

भगवान विष्णु के अलावा श्री कृष्ण को तुलसी की मंजरी अति प्रिय है। इसलिए तुलसी की मंजरी निकलते ही इन्हें तोड़ लें। इसके साथ ही विष्णु जी और श्री कृष्ण को चढ़ा दें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती है।

जलाएं दीपक

रविवार और एकादशी का दिन छोड़कर रोजाना तुलसी के पौधे पर जल अर्पित करना चाहिए। इसके साथ रोजाना सुबह और शाम के सामने तुलसी के समक्ष घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है।