Mangalwar Daan: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए दान का विशेष महत्व बताया गया है। लेकिन आपको बता दें कि कभी शुभ ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए। क्योंकि दान हमेशा अशुभ या नीच ग्रह का किया जाता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं मंगलवार बार के दिन कौन सी वस्तुओं का दान करना चाहिए। मतलब जिन व्यक्ति की जन्मकुंडली में मंगल ग्रह अशुभ या नीच के विराजमान हैं। उनको खासकर मंगलवार के दान करने चाहिए। जिससे उन्हें बजरंगबली और हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है। आइए जानते हैं ये वस्तुएं कौन सी हैं…

संपत्ति विवाद से मिल सकता है छुटकारा

अगर आपका कोई संपत्ति विवाद चल रहा हो तो और वह काफी समय से सोल्व नहीं हो पा रहा हो तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में एक नारंगी रंग का तिकोना ध्वज चढ़ा दें। ऐसा करने से आपको हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही संपत्ति विवाद जल्द ही सुलझ सकता है। 

संतान सुख के बन सकते हैं योग

ज्योतिष अनुसार अगर काफी कोशिश के बाद भी संतान सुख नहीं मिल पा रहा हो तो  पति-पत्नी मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और एक लड्डू हनुमान जी को अर्पित करें. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसके बाद उस लड्डू को आधा- आधा पति- पत्नी खा लें। ऐसा करने से जल्दी ही संतान प्राप्ति के योग बनेंगे। साथ ही मंगल ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

मुकदमा के मिल सकता है छुटकारा

अगर आप पर कोई कोर्ट केस या मुकदमा चल रहा हो और आप उससे परेशान है। फिजूल धन खर्च हो रहा हो तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा के आगे लाल रंग का कपड़ा सुबह के समय अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपको जल्दी कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। साथ ही अगर मंगल ग्रह कुंडली में निगेटिव है तो भी यह उपाय कर सकते हैं।

मंगलवार को चोला चढ़ाएं हनुमान जी को

मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको शनि दोष और मंगल दोष दोनो से मुक्ति मिल सकती है।

इन वस्तुओं का करें दान

मंगलवार के दिन सुबह किसी जरूरतमंद या ब्राह्राण को गेंहू, गुड, माचिस, तम्बा, स्वर्ण, गौ, मसूर दाल, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्टान एवं द्रव्य और भूमि दान करना चाहिए। ऐसा करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही उनकी कृपा प्राप्ति होती है।