Trigrahi Yog In Mithun: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र 12 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं। इसके बाद 14 जून को बुध अपनी स्वराशि मिथुन में और 15 जून को ग्रहों के राजा सूर्य भी इसी राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में 15 जून को मिथुन राशि में शुक्र, बुध और सूर्य ग्रह का जमावड़ा लग रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। काल पुरुष कुंडली के अनुसार, मिथुन राशि को संचार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इन तीन ग्रहों का एक साथ इस राशि में आने से कुछ अलग गुण देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं मिथुन राशि शुक्र, बुध और सूर्य की युति से बना त्रिग्रही योग किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…
मिथुन राशि में शुक्र, बुध और सूर्य की युति से एक-दूसरे के प्रति जातकों की ईर्ष्या बढ़ सकती है। बेकार की यात्राओं से परेशान हो सकते हैं। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की कमी देखने को मिल सकती है।
कर्क राशि (Karka Zodiac)
इस राशि में बारहवें भाव में तीनों ग्रहों का जमावड़ा लग रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये अनुकूल साबित नहीं हो सकता है। विदेश जाने का मौका मिल सकता है। लेकिन इससे आपको पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा ऐसा संभव नहीं है। इसके साथ ही कुछ कामों में देरी देखने को मिल सकती है। जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में कर्ज तक लेने की नौबत आ सकती है। बेकार के मामलों में पड़ने से बचें। इससे आपको ही नुकसान हो सकता है। किसी कारणवश समाज में भी मान-सम्मान की कमी देखने को मिल सकती है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र की युति सातवें भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये युति मिली-जुली जाने वाली है। त्रिग्रही .योग इस राशि के जातकों को अपार सफलता दिला सकती है। लेकिन आपके द्वारा लिया गया एक निर्णय आपको अर्स से फर्श में ला सकता है। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में थोड़ी सी मुश्किलें उत्पन्न हो सकती है। रिश्तों के लेकर थोड़ा सजग रहें, क्योंकि आपके रिश्ते में किसी कारण खटास उत्पन्न हो सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।