Trigrahi Yog In Mithun: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करके राजयोग और त्रिग्रही योग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 12 जून को धन के दाता शुक्र ग्रह ने मिथुन राशि में प्रवेश किया था। तो वहीं 14 जून को ग्रहों के राजकुमार बुध और ग्रहों के राजा सूर्य ने 15 जून को मिथुन में प्रवेश कर लिया है। जिससे मिथुन राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है। वहीं इस योग के बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में वृद्धि हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग का बनना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से तीसरे भाव में बन रहा है। इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही जिन लोगों का काम- कारोबार विदेश से जुड़ा हुआ है, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं इस दौरान आप कोई नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं। साथ ही इस समय आपको भाई- बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी पेशा जातकों को अच्छे लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है और आप अपना एक नया मुकाम हासिल करेंगे। वहीं प्रतियोगी छात्रों को इस समय परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
त्रिग्रही योग का बनना मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव पर बन रहा है। इसलिए इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। साथ ही कोर्ट- कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी। वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं व्यापारियों को अच्छा लाभ व तरक्की मिलेगी और किसी अन्य बिजनस में निवेश कर सकते हैं। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर बन रहा है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में शानदार अवसर मिलेंगे और धन प्राप्ति के नए नए रास्ते मिलेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी छात्रों को इस दौरान किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।