Diwali 2018 Laxmi Puja Vidhi, Muhurat, Time, Mantra, Samagri: इस साल देश भर में दिवाली का पर्व 7 नवंबर, दिन बुधवार को मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली पड़ती है। साथ ही दिवाली पूजन के लिए अमावस्या तिथि के संध्या काल में स्थिर लग्न को शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस लग्न में दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। बता दें कि इस साल अमावस्या तिथि 6 नवंबर की रात 10 बजकर 27 मिनट से ही लग रही है। हालांकि उदया तिथि चतुर्थी होने की वजह से अमावस्या तिथि मान 7 नवंबर ही होगा। हमारे देश में कई सारे लोग दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा अपने घर पर ही करते हैं। चलिए जानते हैं कि इसकी सही पूजा विधि क्या है।
घर पर इस विधि से करें दिवाली पूजा: दिवाली की पूजा में सबसे पहले भगवान गणेश का ध्यान करें। गणेश जी की प्रतिमा को स्नान कराएं और उन्हें नए वस्त्र व फूल अर्पित करें। अब माता लक्ष्मी की पूजा आरंभ करें। इसके लिए सर्वप्रथम लक्ष्मी जी की प्रतिमा पूजा स्थल पर स्थापित करें। माता लक्ष्मी का आह्वाहन करें। अपने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि वे आपके घर आएं। मां लक्ष्मी के स्नान कराएं।
इसके बाद उन्हें वस्त्र और फूल अर्पित करें। साथ ही मां को आभूषण पहनाएं। अब इत्र अर्पित करने के बाद कुमकुम का तिलक लगाएं। साथ ही धूप व दिया भी जलाएं। आप मां के पैरों में बेल पत्र और उसके पत्ते रख दें। साथ ही उन्हें 11 या 21 चावल भी अर्पित करें। इसके बाद लक्ष्मी मां की आरती गाएं। आरती के बाद उनकी परिक्रमा करें। ये सब होने के बाद लक्ष्मी जी को भोग लगाएं। माता को भोग में केसर की मिठाई या खीर चढ़ाएं। दिवाली की पूरी रात अपने मन में मां लक्ष्मी का ध्यान करें।