वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद हर चीज का व्यक्ति की जिंदगी पर सकारात्मक और नकारात्मक असर पड़ता है। अगर आपके बनते-बनते काम भी बिगड़ जाते हैं या फिर घर की आर्थिक स्थिति ठीक होने का नाम नहीं ले रही तो इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु शास्त्र में कई ऐसी वस्तुओं का जिक्र किया गया है कि जो हमें इन समस्याओं से छुटकारा दिला सकती हैं। इन्हीं में से एक है फिटकरी।

फिटकरी का इस्तेमाल यूं तो हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसके कई लाभ बताए गए हैं जो हमें आर्थिक तंगी समेत कई तरह की समस्याओं से निजात दिला सकते हैं।

आर्थिक तंगी के लिए उपाय: जिन लोगों के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है वह नहाते वक्त पानी में थोड़ी-सी फिटकरी डाल लें। फिर इस पानी से स्नान करें। इसके अलावा आप अपने घर में फिटकरी मिले पानी से पोछा लगाएं। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

बिजनेस में तरक्की: अगर कड़ी मेहनत करने के बाद भी आपको बिजनेस में मुनाफा नहीं हो पा रहा है तो इससे निजात पाने के लिए एक काले कपड़े में फिटकरी बांध लें और उसे अपने ऑफिस या फिर दुकान के मुख्य द्वार पर बांध दें। इससे वास्तु दोष ठीक होता है।

घर या ऑफिस में वास्तु दोष: अगर आपके घर में या फिर ऑफिस में वास्तु दोष है, जिसके कारण आपका कोई काम नहीं बन पा रहा है। तो इससे निपटने के लिए 50 ग्राम फिटकरी को एक कटोरी में डालकर घर के ऐसे कोने में रखें जहां किसी की भी नजर न पड़ सके। आप ऐसा ही ऑफिस के साथ भी कर सकते हैं। इससे आपको लाभ मिलेगा।

सोते समय लगता है डर: अगर आपके बच्चे रात में सोते समय डर जाते हैं तो उनके बिस्तर पर एक काले कपड़े में बांधकर फिटकरी रख दें। ऐसा करने से बच्चों को रात में डर नहीं लगता। साथ ही ध्यान रखें की एक महीने बाद फिटकरी को बदल दें।