हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हाथों की लकीरों में व्यक्ति की किस्मत छुपी होती है। व्यक्ति जीवन में क्या करेगा, कैसा उसका स्वभाव होगा। उसका जीवनसाथी कैसा होगा, उसके साथ तालमेल कैसा खाएगा। क्योंकि विवाह एक अनमोल बंधन है। साथ ही कोई व्यक्ति जीवन में स्थिरता पाने के लिए विवाह के परिणय सूत्र में बंधता है। जिसमें दो लोग सिर्फ जिंदगी भर बल्कि सात जन्मों तक एक दूसरे के हो जाते हैं। पूरी जिंदगी एक दूसरे का साथ देने के लिए अच्छे जीवनसाथी का होना बहुत जरूरी है।

हस्तरेखा शास्त्र के विद्वान यह मानते हैं कि हाथ की लकीरों से यह सब पता लगाया जा सकता है कि जीवनसाथी का नेचर कैसा होगा और उससे आपकी कैसी पटरी खाएगी। आइए जानते हैं कि आपको एक सुयोग्य जीवनसाथी मिल सकता है या नहीं…

गुरु पर्वत पर बना हो ऐसा चिह्न:

 हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर कन्या की हथेली में गुरु पर्वत पर फॉर्क हो और शाखाओं वाली ह्रदय रेखा लंबी हो तो उन्हें सुयोग्य और सुंदर वर मिलता है। वहीं पुरुषों की हथेली पर गुरु पर्वत अच्छा हो और उस पर एक लंबी रेखा जा रही हो तो ऐसे पुरुषों को गुणवती और आर्कषित वधु मिलती है। 

शुक्र और चंद्र पर्वत अच्छे हों तो:

कन्या की हथेली पर शुक्र और चंद्र पर्वत अच्छे हों तो उन्हें अच्छा वर प्राप्त होता है। वह हर परिस्थिति में अपनी परिस्थिति में अपने जीवनसाथी का ध्यान रखती हैं। वहीं पुरुषों की अनामिका यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली के पर्व पर क्रॉस का चिह्न हो तो ऐसे पुरुषों को आदर्श और धार्मिक विचारों की पत्नी मिलती है।(इसे भी पढ़ें)- वास्तु अनुसार घर की इस दिशा में फिश एक्वेरियम रखने से आती है सुख समृद्धि, जानिए क्या है मान्यता

जीवनसाथी होगा सुंदर:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कन्या की मस्तक रेखा बहुत ही महीन, गहरी और सीधी जा रही हो, तो उनके दांपत्य सुख में कोई समस्या नहीं आती है और उनका वैवाहिक जीवन सुखद रहता है। वहीं पुरुष के हाथ के अंगूठे के पास वाली उंगली यानी तर्जनी लंबी हो तो ऐसे पुरुषों को रूपवती पत्नी मिलती है।

पैसे वाला होगा जीवनसाथी:

जिन लोगों की विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो माना जाता है इन लोगों का जीवनसाथी समृद्ध और सम्पन्न परिवार से होगा। इन लोगों के जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी।