ज्योतिष शास्त्र में जैसे मनुष्य की जन्मकुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण करके उसके भविष्य और और वैवाहिक जीवन के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथ में मौजूद रेखाएं और चिह्नों के आधार पर विश्लेषण किया जाता है।

आपको पता दें हाथ में कई प्रकार की रेखाएं होतीं हैं, जिसमें प्रमुख धन रेखा, जीवन रेखा और वैवाहिक जीवन की रेखा है। यहां हम बात करने जा रहे हैं विवाह रेखा के बारे में। जिसकों देखकर पता लगाया जा सकता है। कि आपका भावी जीवनसाथी कैसा होगा। जीवनसाथी का नेचर कैसा होगा और उससे आपकी कैसी पटरी खाएगी। आइए जानते हैं कि आपको एक सुयोग्य जीवनसाथी मिल सकता है या नहीं…

गुरु पर्वत पर हो ऐसा निशान:

अगर कन्या की हथेली में गुरु पर्वत पर फॉर्क हो और शाखाओं वाली ह्रदय रेखा लंबी हो तो उन्हें एक आकर्षक व्यक्तित्व वाला वर मिलता है और अपना केयरिंग स्वभाव का भी होता है। वहीं पुरुषों की हथेली पर गुरु पर्वत अच्छा हो और उस पर एक लंबी रेखा जा रही हो तो ऐसे पुरुषों को सरल स्वभाव और रूपवती वधू मिलती है।

शुक्र और चंद्र पर्वत ऐसे हों तो:

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार कन्या की हथेली पर शुक्र और चंद्र पर्वत अच्छे हों तो उन्हें सुयोग्य वर प्राप्त होता है। साथ ही वह लाइफ पार्टनर से खूब प्यार करता है और उसे खुश रखने की कोशिश करता है। वहीं पुरुषों की अनामिका यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली के पर्व पर क्रॉस का चिह्न हो तो पुरुषों को आदर्शवादी और पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली स्त्री मिलती है।

लाइफ पार्टनर होगा टैलेंटेड और सुंदर:

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर कन्या की मस्तक रेखा बहुत ही महीन, गहरी और सीधी जा रही हो, तो उनके वैवाहिक सुख में कोई समस्या नहीं आती है और उनका दांपत्य जीवन सुखद रहता है। वहीं पुरुष के हाथ के अंगूठे के पास वाली उंगली यानी तर्जनी लंबी हो तो ऐसे पुरुषों को सुंदर विचारों को टैलेंटेड पत्नी मिलती है। (यह भी पढ़ेंं)- Gemology: लहसुनिया पहनने से केतु ग्रह के प्रकोप से मिल सकती है मुक्ति, जानिए किन राशि वालों को करता है सूट

अमीर होगा लाइफ पार्टनर:

सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिन लोगों की विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो माना जाता है इन लोगों का लाइफ पार्टनर समृद्ध और सम्पन्न परिवार से होगा। इन लोगों के जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। (यह भी पढ़ेंं)- Surya Grahan: शनिचरी अमावस्‍या पर लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 3 राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार