Shiva Purana In Hindi: सनातन धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। किसी भी शुभ काम को करने से पहले पूजा करना अनिवार्य मानते हैं। इसके साथ ही दिन की शुरुआत भगवान की आराधना के साथ ही करते हैं। जिससे पूरा दिन अच्छे से बीते और मन भी शांत रहें। इसके साथ ही भगवान प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि, धन-संपदा और सौभाग्य का आशीर्वाद दें और हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाए। लेकिन कई बार हमारे मन में एक विचार आता है कि उनके द्वारा की गई पूजा उनके आराध्य तक पहुंच रही है कि नहीं। कहीं पूजा करते समय कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं। मन में ऐसे ही हजारों सवाल उत्पन्न होते हैं। कई बार इस कश्मकश में इतना ज्यादा पड़ जाते हैं कि दोबारा भगवान की पूजा करते समय यहीं ख्याल बना रहता है। शिवपुराण के अनुसार, अगर पूजन करते समय ये लोग नजर आएं, तो समझ लें कि देवी-देवता ने आपकी पूजा स्वीकार कर ली है।
शिवपुराण के अनुसार, जब आप पूजा करते हैं, तो भगवान अपनी दिव्य शक्ति के द्वारा कुछ संकेत देते हैं जिन्हें आप पहचान कर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
पूजा करते समय दिखें ये चीजें
शिवपुराण के अनुसार, अगर पूजा करते समय आपको इन तीन लोगों में से कुछ भी दिखता है, तो समझ लें कि आपके ऊपर भगवान की विशेष कृपा है।
गौ माता का दिखना
हिंदू धर्म में गाय को माता के समान पूजा की जाती है। मान्यता है कि गाय में सभी देवताओं का वास होता है। ऐसे में अगर पूजन करते समय आपके द्वार में गाय आ जाती हैं, तो समझ लें कि आपकी पूजा भगवान ने स्वीकार कर ली है। इसलिए गाय के पैर छूने के साथ घास या अन्य चीज अवश्य खिलाएं।
बहन-बेटी का आना
अगर पूजन करते समय आपके सामने बहन या फिर बेटी अचानक से आ जाती है, तो समझ लें कि आपकी पूजा सफल हो गई है। आपके पर हर देवी-देवता की कृपा दृष्टि बनी हुई है।
साधु-संत
अगर पूजा करते समय कोई तेजस्वी साधु-संत आ जाएं, तो समझ लें कि आपकी पूजा सफल हो गई है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वह साधु -संत आपके द्वार में कुछ भिक्षा मांगने न आया हो। जो किसी निष्कपट भाव के साथ भक्ति में डूबा हुआ साधु संत आ जाएं, तो मान लेना कि आपकी पूजा सफल हो गई है।
