Ganjapan Ke Yog And Upay: आज के समय में बालों का झड़ना काफी आम समस्या हो गई है। इसका मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल, खानपान से लेकर प्रदूषण तक को माना जाता है। ऐसी स्थिति में कई लोग विभिन्न तरह के उपाय भी अपनाते हैं लेकिन इसका असर उन्हें काफी कम नजर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थिति या फिर शुभ ग्रहों पर किसी विशेष ग्रह की दृष्टि पड़ने के कारण भी बालों के झड़ने से लेकर कई स्वास्थ्य, मानसिक से लेकर आर्थिक समस्याओं का कारण बनता है। ज्योतिषी राजीव श्रीवास्तव के मुताबिक आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति अशुभ या फिर कमजोर होने के कारण भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। आइए जानते हैं कौन सा ग्रह गंजेपन का कारण हो सकता है। इसके साथ ही जानें इसे ठीक करने के उपाय…

कुंडली में गंजेपन के योग (Astrological Combinations for Baldness)

सूर्य ग्रह भी हो सकता है बालों के झड़ने का कारण

ज्योतिषी राजीव श्रीवास्तव के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य बलवान स्थिति में विराजमान हो, तो उसकी स्थिति ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई स्थानों पर मानी जाती है। सूर्य यदि प्रथम भाव (लग्न), चतुर्थ भाव, सप्तम भाव, दशम भाव या त्रिकोण भाव( पंचम, नवम) में स्थित हो, तो उसे बलवान माना जाता है। इसी प्रकार जब सूर्य बली अवस्था में होकर लग्न पर दृष्टि डालता है या लग्नेश पर दृष्टि करता है, तब भी उसकी स्थिति प्रभावशाली मानी जाती है। यह दृष्टि चाहे सीधे लग्नेश पर हो या लग्न के स्वामी पर, दोनों ही स्थितियों में सूर्य को बल प्रदान करने वाला माना जाता है।

30 साल बाद इन राशियों की लग सकती है लॉटरी, शनि-बुध बनाने वाले है शक्तिशाली योग, मिलेगा आकस्मिक धन लाभ

उदाहरण के लिए, यदि सूर्य प्रथम भाव में बैठा हो और चंद्रमा उस भाव का स्वामी होकर उपस्थित हो, तो सूर्य की दृष्टि सीधे लग्न पर पड़ती है। इसी तरह सूर्य जब अन्य स्थानों पर भी स्थित होता है और उसकी दृष्टि लग्न या लग्नेश पर पड़ती है, तो वह व्यक्ति के जीवन में विशेष प्रभाव डालता है।

ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, जब सूर्य इस प्रकार बलवान होकर लग्न या लग्नेश पर दृष्टि डालता है, तो उसका सीधा असर जातक के शरीर और व्यक्तित्व पर दिखाई देता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति के बालों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। कहा जाता है कि ऐसा व्यक्ति सामान्य से जल्दी गंजापन या बाल झड़ने की समस्या का सामना करता है। अर्थात वह समय से पहले ही बालों से वंचित हो जाता है।

27 महीने बाद शुक्र करेंगे बुध के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, आकस्मिक धन लाभ के योग

इस प्रकार, सूर्य की शक्तिशाली स्थिति कुंडली में जातक को आत्मबल, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता तो देती है, लेकिन साथ ही शरीर पर कुछ प्रभाव भी डालती है, जिनमें सबसे प्रमुख है—बालों का जल्दी झड़ना और गंजापन।

सूर्य के अलावा इन ग्रहों के कारण भी झड़ते है बाल

ज्योतिषी राजीव श्रीवास्तव के अनुसार, सूर्य ही नहीं बल्कि मंगल, राहु और गुरु बृहस्पति का भी असर बालों पर अधिक होता है। अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल की स्थिति खराब है, तो बालों की लंबाई से लेकर घनापन कम होता है। वहीं, अगर गुरु बृहस्पति और राहु खराब है, तो बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है।

बालों को झड़ना रोकने के लिए ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies for Hair Fall)

  • कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए रोजाना तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।
  • कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए अनामिका अंगुली में तांबे का छल्ला धारण करें। ऐसा करने से बुध भी मजबूत होता है।
  • अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर है, तो ॐ रां राहवे नमः मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करें।
  • सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए माणिक्य रत्न पहन सकते हैं। लेकिन धारण करने से पहले ज्योतिषी से अवश्य संपर्क करें।

सितंबर माह के पहले सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह सूर्य की बुध से सिंह राशि में युति हो रही है, जिससे त्रिग्रही के साथ बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।