August Horoscope 2021 In Hindi: अगस्त महीना शुरू हो चुका है। इस महीने कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे। ज्योतिष अनुसार ग्रहों के राशि गोचर का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव देखने को मिलता है। अगस्त की 9 तारीख को बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। 17 तारीख को सूर्य भी सिंह राशि में आ जायेंगे। 11 अगस्त को शुक्र का राशि गोचर है तो 26 को फिर से बुध राशि बदलेंगे। जानिए ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार अगस्त का महीना किन राशियों के लिए शुभ साबित होगा।
मिथुन राशि: आपके लिए अगस्त का महीना काफी शुभ साबित हो सकता है। इस महीने कोई न कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्यों में सफलता हासिल हो सकती है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने के आसार रहेंगे। धन-दौलत में वृद्धि की संभावना रहेगी। लाभ प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे।कर्क राशि
कर्क राशि: व्यापार और नौकरी के लिहाज से ये महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी। कम प्रयासों में ही अच्छी खासी सफलता हासिल होने की संभावना रहेगी। अच्छी नौकरी मिलने के प्रबल आसार रहेंगे।
तुला राशि: व्यापार और नौकरी में लाभ के योग बनेंगे। कार्यों में सफलता मिलने के आसार रहेंगे। रुके हुए काम पूरे होने की संभावना रहेगी। धन लाभ के कई अवसर हाथ आयेंगे। भाग्य में वृद्धि होगी। (यह भी पढ़ें- भाग्यशाली मानी जाती हैं इन 3 राशियों की लड़कियां, मान्यतानुसार शादी के बाद चमक जाती है पति की किस्मत)
कुंभ राशि: नौकरी में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे। सरकारी नौकरी वालों के लिए भी अगस्त का महीना अच्छा रहेगा। कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती है। जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलने के आसार रहेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। मान- सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना रहेगी। (यह भी पढ़ें- Numerology: इन जन्म तारीख वाले लोगों के लिए अगस्त रहेगा खास, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के बन रहे योग)
मीन राशि: कार्यक्षेत्र में आपके काम की हर कोई प्रशंसा करेगा। परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। आय में वृद्धि होने से रुके हुए काम पूरे होंगे। महीने के अंत में कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।