Tej Patta Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किचन में मौजूद कई मसाले घर में निगेटिव एनर्जी को निकालकर सुख-समृद्धि लाते हैं। इन्हीं मसालों में से एक तेज पत्ता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तेज पत्ता का इस्तेमाल करके व्यक्ति घर में खुशियां ही खुशियां ला सकता है। इसके साथ ही नजर दोष, बुरे सपनों से भी छुटकारा पा सकता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए तेज पत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सुख-समृद्धि के लिए ऐसे करें तेज पत्ता का इस्तेमाल
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
दांपत्य जीवन में समस्याएं चल रही है और लगातार पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही हैं, तो रोजाना दो तेजपत्ता लेकर जला दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी और घर मे खुशियां ही खुशियां आएगी।
बुरी नजर से बचाने के लिए
अगर घर में किसी को बुरा नजर लग गई हो या फिर आपके काम-धंधे में बुरी नजर लग गई है, तो तेज पत्ता के ये उपाय कारगर साबित हो सकता है। बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए सात तेजपत्ता लें और एक चम्मच नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार घुमा लें। इसके बाद बिना किसी से कुछ कहे किसी सुनसान स्थान पर फेंक आए। ऐसा करने से घर, बिजनेस या फिर सदस्य के ऊपर लगी बुरी नजर खत्म हो जाएगी।
धन लाभ के लिए
बेवजह धन हानि के साथ एक भी पैसा रुकता नही है, तो शुक्रवार के दिन एक तेज पत्ता लें और मां लक्ष्मी के चरणों में रखें। इसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। अंत में तेजपत्ता को उठाकर अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होगी और पर्स हमेशा भरी रहेगी।
काम में सफलता पाने के लिए
किसी भी काम को करने से जा रहे हैं और उसमें किसी न किसी तरह की बाधा आ रही है या फिर बनते-बनते काम बिगड़ जा रहा है, तो शनिवार के दिन पांच तेजपत्ता और पांच काली मिर्च लेकर जला दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
डरावने सपनों के लिए
अगर अक्सर डरावने, बुरे सपनों के कारण बार-बार नींद खुल जा रही है, तो अपनी तकिया के नीचे एक तेज पत्ता रखें। ऐसा करने से बुरे सरपना आने बंद ह जाएंगे।