Surya Transit In Dhanu: वैदिक ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रह धनु राशि (Surya Transit In Dhanu) में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य देव का यह साल का आखिरी राशि परिवर्तन है। जो ज्योतिष के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। सूर्य देव आत्मा के कारक माने जाते हैं। सूर्य देव अगर कुंडली में मजबूत हैं, तो आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को उच्च पद की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि सूर्य देव के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनसे जुड़े जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मेष राशि: आप लोगों के लिए सूर्य का गोचर शानदार साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली में अष्टम भाव से नवम भाव में आ रहे हैं। इसलिए इस समय आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है। साथ ही सुख- साधनों में वृद्धि होगी। वहीं जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें नौकरी मिल सकती है। साथ ही आपको भाई बहन का साथ मिल सकता है।

मिथुन राशि: सूर्य का गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रह सकता है। इस समय आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। लेकिन वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। इसलिए जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाकर चलें। साथ ही इस समय आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। व्यापार में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है। वहीं आपकी राशि से स्वामी बुध ग्रह हैं और ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह और सूर्य ग्रह में मित्रता का भाव विद्यमान है। इसलिए यह गोचर आपके लिए सफलता भरा साबित हो सकता है।

कर्क राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली से छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको कार्ट- कचहरी के मामले में सफलता मिल सकती है।

साथ ही यात्राओं से लाभ हो सकता है। इस समय आपको शत्रुओं पर विजय मिल सकती है। लेकिन उधार देने से बचें। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश नहीं करें।