वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य हर मास राशि परिवर्तन करते हैं। इस समय वह अपनी स्वराशि सिंह राशि में विराजमान है। इसके साथ ही शनि ग्रह भी अपनी राशि कुंभ राशि में विराजमान है। ऐसे में दोनों ग्रह एक-दूसरे से करीब 180 डिग्री में स्थित है ऐसे में दोनों एक-दूसरे के सामने हैं। जिसके कारण शनि की पूर्ण दृष्टि सूर्य पर पड़ रही है। बता दें कि सूर्य और शनि पिता-पुत्र होने के बावजूद एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। ऐसे में शनि और सूर्य के आमने-सामने होने से समसप्तक नामक योग बन रहा है। लेकिन इसी बीच में देवगुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि सूर्य ग्रह पर पड़ रही है। ऐसे में शनि ग्रह का नकारात्मक प्रभाव काफी हद तक कम हो सकता है। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग करीब 30 साल बाद बन रहा है। जानिए ये स्थिति बनने से किन राशियों को रहना होगा संभलकर।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac Sign)
सूर्य और शनि की ये स्थिति बनने से इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल में थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि आपका कोई सहयोगी आपके काम का फायदा उठाकर उच्च अधिकारियों की गुड लिस्ट में शामिल हो सकता है। इसके साथ ही घर में वाद-विवाद बढ़ सकता है। इसलिए अपने गुस्से को थोड़ा कंट्रोल करने की जरूरत है। लव लाइफ में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac Sign)
सूर्य और शनि की ऐसी स्थिति होने के कारण सिंह राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। शनि की दृष्टि सीधी पड़ने के कारण निजी जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। किसी बात को लेकर पार्टनर से मतभेद हो सकता है। ऐसे में उसकी भावनाओं की कद्र करके शांति से रहना बेहतर साबित हो सकता है। व्यापार के मामले में किसी भी तरह का बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या राशि (Virgo Zodiac Sign)
इस राशि के जातकों को जीवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं पड़ेगा। लेकिन सेहत को लेकर काफी सजग रहने की जरूरत है। इसके साथ ही बेकार को तनाव को गले लगाने से बचें। बेकार का गुस्सा करने से आपकी लाइफ में कई बड़ी मुश्किलें पैदा हो सकती है। इसलिए विवाद को टालने की कोशिश करें।
तुला राशि (Libra Zodiac Sign)
तुला राशि के जातकों की लव लाइफ और दांपत्य जीवन में कई मुश्किलें पैदा हो सकती है। इसलिए किसी भी तरह के समस्या है, तो उसे सुलझाने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपका टूटता हुआ रिश्ता बच सकता है। नौकरी पेशा और बिजनेस करने वाले लोगों को लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
मकर राशि (Capricorn Zodiac Sign)
मकर राशि के जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। ये गोचरीय स्थिति बनने से इस राशि के जातकों को मानसिक, आर्थिक और परिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसी भी प्रकार का निवेश करने से बचना चाहिए। खान-पान का विशेष ख्याल रखें, क्योंकि स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने के प्रबल योग नजर आ रहे हैं। किसी भी निर्णय को लेने से पहले सौ बार सोचे जरूर।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

