Surya Nakshatra Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। सूर्य करीब 14 दिनों में नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय सूर्य आश्लेषा नक्षत्र में विराजमान है। वहीं 16 अगस्त को वह इस नक्षत्र से निकलकर मघा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। केतु के नक्षत्र में जाने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं सूर्य के मघा नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
द्रिक पंचांग के अनुसार, सूर्य 16 अगस्त को शाम 7 बजकर 53 मिनट पर मघा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। मघा नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 10वें नक्षत्र होता है। इस नक्षत्र के स्वामी केतु और राशि सिंह है। इसके साथ ही 16 अगस्त को सूर्य अपनी स्वराशि सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का केतु नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही संतान की शिक्षा को लेकर परेशान दंपति को अब राहत मिल सकती है। अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ आपको करियर में खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। नौकरीपेशा जातकों को उनके काम की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही उच्च अधिकारी भी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। नए लाभ में बढ़ोतरी नजर आने वाली है। दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा। जिसे आप हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। साहस और आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। ,समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का मघा नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयासों में अब सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही आत्मविश्वास और साहस की वृद्धि होगी, जिससे आप अपने कामों को करने के साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। बिजनेस में कोई नई डील, आर्डर मिल सकता है। इससे आपको बिजनेस में तरक्की के साथ-साथ अधिक धन लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ खुशी के पल बिताएंगे। आपका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत हो सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो कमाई के नए रास्ते खुलेंगे। आपको आकस्मिक धन लाभ मिलने के चांसेस नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आप बचत करने में भी कामयाब होंगे।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का मघा नक्षत्र में जाना सोने पे सुहागा साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है। ऐसे में आप खूब धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए विदेश से स्कॉलरशिप भी मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। आपके काम की तारीफ होगी। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं, तो बिज़नेस पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपको अधिक लाभ मिलेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।