Daridra Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि अगस्त माह की 17 तारीख को सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करने वाले हैं। लेकिन वहां पर पहले से ही केतु ग्रह विराजमान है, जिससे दोनों ग्रहों की युति से दरिद्र योग का निर्माण हो रहा है। इस अशुभ योग के निर्माण होने से देश-दुनिया में काफी असर देखने को मिलने वाला है। मैदिनी ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और केतु की युति से बना दरिद्र योग कई समस्याओं को जन्म दे सकता है, क्योंकि सूर्य को राजा, आत्मा और पिता का कारक है, तो केतु को दुर्घटना का कारक माना जाता है। ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना, हमला, राजनीति में उथल-पुथल जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इस योग के बनने से 12 राशियों के जीवन में प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन 5 राशियों के जीवन में सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। जानें इन राशियों के बारे में…
प्याज-लहसुन खाने वाले लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य-केतु का ये अशुभ योग स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि के जातकों को हृदय संबंधित समस्याएं हो सकती है। हार्ट अटैक का खतरा काफी अधिक है। इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा इस अवधि में गर्भवती महिलाएं भी अपना ध्यान रखें। इसके अलावा मिथुन राशि में गुरु-शुक्र की युति से बना गजलक्ष्मी राजयोग आपके लिए कई क्षेत्रों में लाभकारी हो सकता है। नौकरी, व्यापार में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। अशुभ परिणामों से बचने के लिए केतु के मंत्रों का जाप करें।
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए केतु-सूर्य की युति अनुकूल साबित नहीं होगी। इस राशि के चौथे भाव में दरिद्र योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में काफी उथल-पुथल मच सकती है। माता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रह सकते हैं। मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी ये अवधि काफी अच्छी नहीं रहेगी। इस राशि के जातकों को करियर में कई समस्याएं आ सकती है। बेकार की परेशानी में फंस सकते हैं। इसलिए संभलकर रहें। वहीं दूसरी ओर आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। घर में चली आ रही परेशानी भी दूर हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले को भी हल कर सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-केतु की युति कुछ परेशानियां हो सकती है। इस राशि के दूसरे भाव में ये युति हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को आंख, हृदय से संबंधित समस्याएं हो सकती है। इसके साथ ही शनि की साढ़े साती मारकेश में है। ऐसे में इस राशि के जातकों को यात्रा करते समय थोड़ा बचकर रहने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर लग्न भाव में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों को लाभ मिल सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में इस अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी काम को करते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतें, जिससे किसी अनहोनी का सामना न करना पड़े। अशुभ प्रभावों से बचने के लिए केतु के मंत्रों का जाप करें।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
इस राशि में शनि की ढैया चल रही है। ऐसे में केतु और सिंह की युति से बना दरिद्र योग इस राशि के जातकों के जीवन में काफी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। समाज में मान-सम्मान की कमी हो सकती है। इसके साथ ही हार्ट संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। जानें अगस्त माह 12 राशियों के लिए कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।