Surya Gochar June 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा 15 जून 2023 को शाम 6 बजकर 07 मिनट मिथुन राशि में सूर्य का गोचर होगा। जहां पर वह 16 जुलाई 2023 को सुबह 4 बजकर 59 मिनट तक रहेंगे और फिर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।। मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह है । ऐसे में सूर्य के इस राशि में आने से काफी बदलाव हो सकता है, क्योंकि बुध का तत्व वायु और सूर्य का अग्नि। ऐसे में वातावरण में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कुछ राशियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती है। जानिए सूर्य के मिथुन राशि में आने से किन राशियों को रहना होगा संभलकर।
वृषभ राशि
इस राशि में सूर्य दूसरे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को वाणी में थोड़ा कंट्रोल रखना होगा। आपकी कटु बातों से कई लोग परेशान हो सकते हैं। परिवार मे नकारात्मकता फैल सकती है। इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
तुला राशि
तुला राशि में सूर्य नवम भाव में होगा। भाग्य भाव में होने वाला सूर्य का यह गोचर पिता के साथ संबंध को बिगाड़ सकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। समाज में मान-सम्मान मिलेगा, लेकिन किसी कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है। इसके साथ ही वाहन चलाते या फिर यात्रा करते समय थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। नौकरी पेशा लोगों को ट्रांसफर का ऑर्डर आ सकता है। इसके साथ ही नए कामों में एक बार फिर विलंब हो सकता है।
वृश्चिक राशि
इस राशि में सूर्य का गोचर अष्टम भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह राशि परिवर्तन अनुकूल नहीं साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकता है। आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की कोशिश करें। घर में सुख-शांति बनाए रखने की कोशिश करें, क्योंकि घर का माहौल कुछ बिगड़ा रह सकता है।
मीन राशि
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर मीन राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में होगा। ऐसे में यह गोचर अनुकूल साबित नहीं हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। अगर कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे है, तो थोड़ा जांच पड़ताल जरूर कर लं। कार्य क्षेत्र में थोड़ा मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।