Sun Transit In Purva Phalguni Nakshatra 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नव ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। 27 नक्षत्र में कोई न कोई ग्रह जरूर संचार करता है। ऐसे ही ग्रहों के राजा सूर्य देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि सूर्य 31 अगस्त की रात 9 बजकर 44 मिनट पर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इस नक्षत्र में 14 सितंबर को सुबह 3 बजकर 38 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए खास हो सकता है, तो कुछ जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं सूर्य के पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा विशेष बंपर लाभ।
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
मेष राशि (Aries Zodiac Sign)
इस राशि में सूर्य पांचवे भाव के स्वामी है और वह इसी भाव में नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हो सकती है। बुद्धि तेज होने के कारण कोई प्रतियोगिता में पास हो सकते हैं। इसके साथ ही मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ की जाएगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac Sign)
इस राशि के लग्न भाव में सूर्य विराजमान है। ऐसे में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। घर में खुशियां ही खुशियां बनी रहेगी। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। किसी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। इसके साथ ही आपके आ के नए स्त्रोत खुलेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpion Zodiac Sign)
इस राशि में सूर्य दसवें भाव के स्वामी है और वह इसी भाव में नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस भाव को पेशे और ऑफिस से संबंधित माना जाता है ऐसे में इस राशि के जातकों की प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी जा सकती है। कई बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को कई गुना अधिक फल की प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही परिवार का पूरा समर्थन प्राप्त हो सकता है। परिवार में खुशियां ही खुशियां बनी रहेगी।
तुला राशि (Libra Zodiac Sign)
इस राशि में सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी है और वह इस भाव में नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ मिल सकता है। परिवार का साथ मिलेगा धन-धान्य की वृद्धि के साथ समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। छात्रों को भी कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है।
धनु राशि (Sagittarius Zodiac Sign)
इस राशि में सूर्य नौवें भाव के स्वामी है और वह इसी भाव में रहकर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। परिवार में भी खुशियां बनी रहेगा। आप एक-दूसरे को प्रेरित करेंगे। लंबी दूरी की यात्रा करने का प्रबल योग भी बन रहा है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।