Surya Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को एक राशि से दूसरे राशि में जाने में करीब एक माह लगता है। इस आधार पर एक राशि में दोबारा आने पर पूरा एक साल लग जाता है। ऐसे ही सूर्य 15 मई को पूरे एक साल बाद वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य के इस गोचर को वृषभ संक्रांति कहा जाएगा। हर राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन काफी मायने रखता है। जानिए सूर्य के गोचर करने से किन राशियों को मिलेगा पूरा लाभ।
कर्क राशि
इस राशि में सूर्य दूसरे भाव के स्वामी है और वह वृषभ राशि में गोचर करते हुए इस राशि में नौवें भाव में होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाव का पूरा साथ मिल सकता है। जीवन में कई तरह के बदलाव आ सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं।
कन्या राशि
इस राशि में सूर्य बारहवें भाव के स्वामी है और वह इस राशि में सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को बिजनेस में काफी अच्छा लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही बिजनेस में भी अपार सफलता मिल सकती है, लेकिन बेकार में लड़ाई-झगड़े से बचकर रहें।
सिंह राशि
सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने से इस राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। ऐसे में उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं। धन लाभ के भी पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आय के स्रोत खुल सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। इसके साथ ही निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं।
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों का परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। समाज में मान-सम्मान के साथ धन-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। अपने सपनों को पूरा करने का मौका भी मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और इंक्रीमेंट मिल सकता है। इसके साथ ही व्यापारियों को भी अपार लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।