Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद ग्रह या फिर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। सूर्य के इस परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव 7 नवंबर यानी आज सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर विशाखा नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। इस नक्षत्र में 17 नवंबर तक रहेंगे। इसके बाद अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विशाखा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 16 वां नक्षत्र माना जाता है। जिसके स्वामी गुरु है। ऐसे में दिवाली तक कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है।
विशाखा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को धन-धान्य की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती हैं। सूर्य के नक्षत्र बदलने से इन 3 राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)
वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य दसवें भाव के स्वामी हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। धन कमाने में कामयाब होने के साथ बचत भी कर लेंगे। पेशेवर जीवन की बात करें, तो आपके हक में अधिकतर चीजें होगी। ऐसे में आपको मेहनत का फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा हो सकती हैं। लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन अब मिल सकता है। इसके साथ ही कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। वरिष्ठ लोगों का सहायता से आप अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं। बिजनेस के क्षेत्र की बात करें, तो अपार सफलता के साथ धन लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। आप अपने विरोधियों को परास्त करेंगे। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
गुरु की राशि धनु राशि के लिए भी ये नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य आपके नौवें भाव के स्वामी हैं। ऐसे में आपको लाभ ही लाभ मिल सकता है। नौकरी और बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। नौकरी करने वालों को नए अवसर मिल सकते हैं। अगर आपको ऐसा अवसर मिलता है, तो इसे हाथ से न जाने दें। ख़ुद के व्यक्तित्व के बारे में नई-नई चीज़ें जान सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र की बात करें, तो कोई बड़ी डील साइन हो सकती है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
सूर्य के विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करना कुंभ राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि में सूर्य सातवें भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी। नए काम को लेकर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। उच्च अधिकारी आपके आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों से प्रभावित होंगे, जिससे आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कड़ी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। परिवार या दोस्तों के साथ किसी यात्रा में जाने की मौका मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।