नव वर्ष 2022 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। बीता साल कैसा भी रहा हो, लेकिन सभी चाहते हैं कि नया साल उनके लिए अच्छा हो और उनके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। जो लोग कोरोना काल में नौकरी खो चुके हैं, उन्हें भी नए साल से ढेर सारी उम्मीदे हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव 14 जनवरी 2022 को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जब भी किसी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। सूर्य देव एक राशि में लगभग 30 दिन तक रहते हैं। सूर्य देव का राशि परिवर्तन 3 राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ और बेहतर परिणाम देने वाला है और इस राशि के लोगों को भाग्य का भी पूरा साथ मिलने वाला है। साथ ही इन लोगों के सरकारी नौकरी लगने के भी योग हैं।

मेष राशि: सूर्य का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में भरपूर वृद्धि और सफलता मिलेगी। इस समय सूर्य की अन्य तीन ग्रहों के साथ युति होगी, जिसके चलते आप हर कार्य को पूरा करने में सक्षम होंगे। वो नौकरी पेशा जातक, जो अपनी नौकरी बदलने का सोच रहे थे, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा। इस दौरान आपकी सरकारी नौकरी भी लग सकती है। मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं और सूर्य देव के मंगल ग्रह मित्र हैं। इसलिए मंगल राशि के जातकों को सूर्य का गोचर शुफ फलदायी साबित होगा। (यह भी पढ़ें)- शुक्र करने जा रहे हैं गुरु की राशि में प्रवेश, 2022 में इन 4 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत

सिंह राशि: सूर्य आपकी ही राशि के स्वामी हैं और गोचर की इस अवधि में वो आपके षष्ठम भाव में होंगे। सूर्य के गोचर की यह अवधि छात्रों के लिए बेहतरीन सिद्ध होगी। सिंह राशि में धन योग भी बन रहा है। खासतौर से सरकारी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र मेहनत से ज्यादा उत्तम फल प्राप्त कर सकेंगे। जो जातक जो नौकरी बदलने के इच्छुक हैं, उनके लिए भी समय बेहतरीन रहेगा। सरकारी नौकरी की इच्छाएं पूरी होने के प्रबल संकेत हैं. जो जातक बिजनेस के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें भी अच्छा मुनाफा मिलेगा।

धनु राशि: इस गोचर के समय सूर्य आपके द्वितीय भाव में विराजमान होंगे। जिससे आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही आपकी राशि में धन योग का निर्माण भी होगा। जिससे आपको अपने आर्थिक जीवन में अच्छा मुनाफा मिलने के योग बनेंगे। इस राशि के जातकों को सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें करियर में जबरदस्त ग्रोथ मिलेगी, सैलरी बढ़ने के प्रबल योग हैं। (यह भी पढ़ें)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साहसी और निडर होते हैं इन 4 राशि के लोग, देखें- कहीं आपका नाम तो नहीं इसमें शामिल