Surya Rashi Parivartan July 2021: ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह माना जाता है। 16 जुलाई को सूर्य मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेगा और 17 अगस्त तक इसी राशि में विराजमान रहेगा। ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये गोचर 5 राशियों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। तो वहीं बाकी राशियों के लिए पर इसका मिला जुला प्रभाव रहेगा। यहां आप जानेंगे किन राशि वालों के लिए ये गोचर फलदायी साबित हो सकता है।

मेष: इस दौरान पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है। सामाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। जो जातक सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके लिए यह समय अनुकूल होगा। सरकारी नौकरी में सफलता मिल सकती है। हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज से ये गोचर उतना अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है।

वृषभ: इस दौरान हर कार्य को आप मजबूती के साथ पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जो लोग ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे थे उनको इस दौरान सफलता मिल सकती है। बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं। साझेदारी के काम से मुनाफा होगा।

मिथुन: इस राशि के जातकों के लिए यह अवधि वित्तीय लाभ के दृष्टिकोण से अच्छी रहेगी। आपको अपने भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा। इस अवधि के दौरान आपको धन लाभ होने की प्रबल उम्मीद है। बिजनेस से संबंधित कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। यह भी पढ़ें- इस यंत्र को तिजोरी या अलमारी में रखने से धन-वैभव में हो सकती है बढ़ोतरी, ऐसी है मान्यता

कन्या: ये गोचर आपके लिए फलदायी साबित होगा। इस अवधि में आपके पास धन कीकोई कमी नहीं होगी। पैसे अधिक खर्च होंगेे लेकिन आय में बढ़ोतरी की भी संभावना रहेगी। समाज में आपकी स्थिति और प्रतिष्ठा भी इस दौरान बढ़ेगी। यह भी पढ़ें- अपने काम में निपुण होते हैं धनु राशि और मूल नक्षत्र में जन्मे लोग, मुकेश अंबानी का भी यही है जन्म नक्षत्र

तुला: आपके लिए सूर्य का गोचर अत्यंत ही लाभकारी साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपको नाम और प्रसिद्धि प्राप्त करने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति मिलेगी और आपके काम की प्रशंसा होगी। आप इस दौरान भौतिक सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण रहेंगे। यह भी पढ़ें- घमंडी और जिद्दी माने जाते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, लेकिन करियर में अच्छा मुकाम करते हैं हासिल