Sun Transit In Krittika Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य शासन और अधिकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि सूर्य राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। इसका असर भी देश-दुनिया में देखने को मिलता है। बता दें कि इस समय सूर्य भरणी नक्षत्र में मौजूद है। लेकिन मई माह की 11 तारीख को सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर शुक्र के नक्षत्र कृत्तिका में प्रवेश कर जाएंगे। इस नक्षत्र में 25 मई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य के शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को खासकर महिलाओं को काफी लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं सूर्य के कृत्तिका नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का कृत्तिका नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। छात्रों के लिए ये गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। एकाग्रता में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपके प्रदर्शन में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही माता-पिता भी प्रसन्न होंगे। आर्थिक स्थिति के हिसाब से ये नक्षत्र गोचर अनुकूल साबित हो सकता है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं इसके साथ ही आप अपनी रुचि और शौक के काम को पेशे में बदल सकते हैं। इससे आने वाले समय में आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। पेशेवर रूप में भी आपको लाभ मिलने वाला है। आप अपने लक्ष्यों को पाने में सफलता हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। लेकिन थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि किसी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है। इसलिए विनम्र रहने की कोशिश करें।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का कृत्तिका नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। करियर के क्षेत्र में अपार सफलता दिला सकता है। आपके काम को देखते हुए पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट भी हो सकता है। इसके साथ ही सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। आपकी मेहनत और लगन को देखते हुए कोई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही व्यापार में भी मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं। आपके द्वारा किए गए निवेश में अब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे कोई आप बड़ी डील क्रेक कर सकते हैं। परिवार के बीच चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है और आपके बीच प्यार बढ़ेगा। अध्यात्म की ओर झुकाव होगा। ऐसे  में आप धार्मिक स्थल या फिर किसी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। छात्रों के लिए भी यह नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी होगा। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। इसके साथ ही रुका हुआ काम एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी, लेकिन थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि इससे आपको नुकसान होने के काफी चांसेस बन रहे हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को कई अवसर मिल सकते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।